सीहोर जिले के भाऊखेड़ी गांव में चौड़ी सड़क बनने के दो वर्ष बाद जब हम इस गांव में पहुंचे तो पाया कि जिन लोगों ने इस सड़क में अपना घर खोया उन्हें अभी तक पुनर्स्थापित नहीं किया जा सका है।
पर्यावरण कार्यकर्ता राशिद नूर खान मानते हैं कि भोपाल का नगर वन एक ओर तो बाघ गलियारों को प्रभावित करता है दूसरी ओर कलियासाेत नदी की सहायक केरवा नदी के प्रवाह को प्रभावित कर रहा है।
ग्रो-ट्रीज के सहयोग से हरदा और खण्डवा के 15 से अधिक गांवों के 100 से भी ज्यादा किसान अब अपने खेत की मिट्टी बचाने के लिए ‘मेड़ बांध रहे’ हैं। इन किसानों का कहना है कि इससे मिट्टी का कटाव रुकेगा जिससे फ़सल के लिए ज़रूरी पोषक तत्व बचेंगे।
शहर के कचरे, सीवेज, और देखरेख के आभाव में अन्नपूर्णा तालाब की स्थिति लगातार खराब होती गई। तालाब की स्थिति ऐसी बिगड़ी की यहां की मछलियां मरने लगीं। अब इस तालाब को फिर से जीवित करने की जद्दोजहद की जा रही है।
Sorted Sexed Semen के पक्षकार यह कहते हैं कि इसका लाभ किसानों को लंबी अवधी के बाद मिलेगा। तीन पीढ़ियों बाद उन्नत नस्ल की गाय तैयार हो जाएगी, जिसका दूध उत्पादन अधिक होगा।
प्रचार और बड़े दावों के बाद भी मध्यप्रदेश के किसान नैनो यूरिआ का इस्तेमाल नहीं करना चाह रहे हैं। कई समितियों में किसानों को तीन बोरी खाद पर एक बोतल यूरिआ के लिए बाध्य भी किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग के लिए एक बेहतर कार्य योजना तैयार करने की ज़रूरत है, ताकि निवेशक प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के इच्छुक हों। इसके साथ ही लोगों को भी इस विषय पर जागरुक करने की ज़रुरत है।
केंद्र सरकार ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने पर लगने वाले जुर्माने को दोगुना कर दिया है, लेकिन मध्य प्रदेश में इसे लागू करने की बाध्यता नहीं है। नए नियम क्षेत्रीय नीतिगत कमियों को उजागर करते हैं।
जुलाई 2024 में आयी लैंसेट की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली में हर साल 11.5 प्रतिशत मौतें वायु प्रदूषण के कारण होती है। खुले में काम करने वाले लोग सबसे ज़्यादा इसकी चपेट में आते हैं। अकेले 2019 में भारत में कुल मौतों में से 17.8% मौतें यानी 16.7 लाख लोगों ने अपनी जान वायु प्रदूषण के कारण गवाई थी।
बैतूल के सारनी में मछुआरों के लिए मुसीबत बन चुकी चाइनीज झालर अब जलाशय से पूरी तरह खत्म हो चुकी है। इस वजह से अब समुदाय के लोगों में अपने पारंपरिक पेशे से फिर से जुड़ने की उम्मीद जागी है।