Powered by

Advertisment

Latest Stories

Home Authors Shishir Agrawal

किंदरई: नए पॉवर प्लांट के बाद चुटका में बढ़ता डर और असुरक्षा

By Shishir Agrawal

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के किंदरई गांव में नए न्यूक्लियर पॉवर प्लांट को मंजूरी मिली है। यह पहले से प्रस्तावित चुटका परमाणु परियोजना के बेहद पास है। इस खबर ने ग्रामीणों में विस्थापन का डर और रेडिएशन की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है।

बरगी बांध: "सरकार के पास प्लांट के लिए पानी है किसानों के लिए नहीं"

By Shishir Agrawal

1990 में बने बरगी बांध ने 162 गांवों को डूब का शिकार बना दिया था और 1,14,000 लोगों को बेघर कर दिया था। मगर इन लोगों के खेत आज भी पानी का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी इलाके में 2 बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट बनने हैं जो भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल करेंगे।

वायु प्रदूषण से घुटते गांव मगर सरकारी एजेंडे से गायब

By Shishir Agrawal

आम तौर पर वायु प्रदुषण के बारे में बात करते हुए हम शहरों में होने वाले प्रदूषण की ही बात करते हैं। नतीजा ये है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रदूषण को लेकर कोई नीति ही नहीं है। जबकि हालिया शोध के अनुसार प्रदूषण की स्थिति शहरों और गांवों में एक जैसी है।

झाबुआ पॉवर प्लांट, जिसके चलते किसान को मज़दूर बनना पड़ गया

By Shishir Agrawal

600 मेगावाट का यह कोल आधारित थर्मल पॉवर प्लांट स्थानीय किसानों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। उनका आरोप है कि प्लांट से निकलने वाली राख से उनके खेत प्रभावित हुए हैं। कई किसानों को इसके चलते अपनी खेती छोड़नी पड़ी है।

Advertisment