Powered by

Advertisment

Latest Stories

Home Category ग्राउंड रिपोर्ट हिंदी

ग्राउंड रिपोर्ट हिंदी

जलवायु परिवर्तन से महिलाएं ज्यादा प्रभावित लेकिन नीति निर्माण में उनकी आवाज़ कहां है?

By Shishir Agrawal

यूनाईटेड नेशन्स (विमेन) के अनुसार इस सदी के मध्य तक जलवायु परिवर्तन के चलते 158 मिलियन और महिलाएं एवं लड़कियाँ गरीबी का शिकार हो जाएँगी.

जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हो रही है बुधनी के मछुआरों की जीविका

By Pallav Jain

प्रशासन की नीतियों में केवट और मांझी-केवट समुदाय के प्रति बेरुखी ने भी आनंद मांझी जैसे मछुआरों की रोज़ी रोटी को संकट में डाला है।

नर्मदापुरम का ग्वालटोली बना गैस चेंबर, कचरे के पहाड़ ने दुष्वार की लोगों की ज़िंदगी

By Pallav Jain

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम तो कर दिया गया लेकिन शहर में एक चीज़ नहीं बदली वो है हर तरफ फैली गंदगी।

बैतूल का बांचा गांव जहां हर घर में बनता था सौर ऊर्जा से खाना दोबारा चूल्हे की तरफ लौटा

By Pallav Jain

बांचा गांव वर्ष 2023 में धुंए और महंगे गैस सिलिंडर की आग में तप रहा है क्योंकि जो सोलर कुकटॉप यहां लगाए गए थे उन्होंने काम करना बंद कर दिया है।

Budhni Vidhansabha में विक्रम मस्ताल किन मुद्दों पर घेर रहे हैं शिवराज को?

By Ground report

सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाली Budhni Vidhansabha हाई प्रोफाईल सीट है क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ते रहे हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी वसूली जा रही है भोपाल में रेहड़ी पटरी वालों से अवैध 'फीस'      

By Shishir Agrawal

शिवराज द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को संबोधित करते हुए कहा गया था कि उनसे किसी भी तरह की कोई भी मार्केट फ़ीस नहीं ली जाएगी. मगर अशोक कहते हैं “1000-1500 देना ही पड़ता है.”

सेठानी घाट पर फैला कचरा और ग्राहकों की राह ताकते ऑर्गेनिक दीप

By Shishir Agrawal

विनय हर हफ्ते इस घाट पर आते हैं. वह हर बार 10 रूपए में मिलने वाले 5 दीपों को ख़रीदते हैं और पूजा के बाद नर्मदा में बहा देते हैं.

मध्यप्रदेश चुनाव में गौशाला बनाने के वादे और ज़मीनी हकीकत

By Pallav Jain

हमने सीहोर और भोपाल शहर की गौशालाओं में जाकर यह जाना कि गौशालाओं की समस्याएं क्या हैं और मध्यप्रदेश में आवारा मवेशियों की क्या स्थिति है।

Advertisment