भोपाल के चंदनपुरा क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट बढ़ा है। मगर एनजीटी की एक जॉइंट कमिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संरक्षित वन क्षेत्र नहीं है इसलिए यहां निर्माण कार्य हो सकता है। जबकि यहां बन रही रिंग रोड पर पहले से ही चिंता व्यक्त कि गई है।
पर्यावरण कार्यकर्ता राशिद नूर खान मानते हैं कि भोपाल का नगर वन एक ओर तो बाघ गलियारों को प्रभावित करता है दूसरी ओर कलियासाेत नदी की सहायक केरवा नदी के प्रवाह को प्रभावित कर रहा है।
मध्य प्रदेश को लगातार दो नए टाइगर रिजर्व मिले हैं। इनमें से रातापानी को नोटिफाई किया जा चुका है जबकि माधव नेशनल पार्क की मंजूरी एनटीसीए दे चुका है। टूरिज्म और पीआर के इतर बाघ संरक्षण में बरती जा रही ढिलाई चिंता पैदा करती है।
On Ground | Biodiversity | Panna Tiger Reserve is a prime example of what human-animal conflicts are leading to. A tiger carcass was found hanging from a wire noose
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept All", you consent to our use of cookies in line with EU regulations.