Powered by

Advertisment

Latest Stories

HomeTags List bundelkhand

bundelkhand

धूल में दबी जिंदगियां: पन्ना की सिलिकोसिस त्रासदी और जूझते मज़दूर

sillicosis panna 5

पन्ना जिले के गांधीग्राम में पत्थर खदानों में काम करने वाले मजदूर सिलिकोसिस की बीमारी से पीड़ित हैं। तिरसिया बाई ने इससे अपने ससुर व पति को मरते देखा है। मगर सरकार के पास इसके लिए न कोई स्पष्ट आंकड़ा है न इलाज का कोई तरीका।

दीपचंद सौर: बुंदेलखंड, वृद्ध दंपत्ति और पांच कुओं की कहानी

bundelkhand water crisis 6

बुंदेलखंड में मिट्टी, पत्थर और पसीने से पांच कुएं गढ़ चुके दीपचंद-गौराबाई की कहानी सिर्फ पानी की नहीं, जज़्बे की है। बुढ़ापे की कमर झुकी है, पर उम्मीद अब भी सीधी खड़ी है—कुएं से नहीं, सरकार से प्यास बुझने की आस है।

पलायन का दुश्चक्र: बुंदेलखंड की खाली स्लेट की कहानी

chil education migration bundelkhand

बुंदेलखंड के आदिवासी बच्चों की शिक्षा पलायन के दुष्चक्र में फंस गई है। गरीबी, रोजगार की कमी और कमजोर स्कूल सिस्टम के चलते बच्चे पढ़ाई छोड़ मजदूरी को मजबूर हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी यही सिलसिला जारी है।

गर्मी से पहले नल जल योजनाएं अटकीं, 102 ट्यूबवेल में पानी नहीं मिला

Borewell In Indore

साल 2025 में टीकमगढ़ जिले के गांवों में पानी का इंतजाम किया जाना था। लेकिन 102 गांवों में बोरबेल करने के बाद पानी न मिलने से योजनाएं बीच में ही अटक गई हैं। इसके चलते लोगों को गर्मियों में पानी के इंतजाम में मशक्कत करनी पड़ सकती है।

सीएम का दावा, ऐतिहासिक तालाब होंगे सुरक्षित मगर टीकमगढ़ के सैल सागर तालाब पर अतिक्रमण जारी

सैल सागर तालाब

टीकमगढ़ जिले में चंदेलकालीन सैल सागर तालाब पर लोग कब्जा कर पक्के मकानों का निर्माण कर रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोग कब्जा हटाने की मांग कर रहे थे। लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हाल में आए नए कलेक्टर से लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

टीकमगढ़ में बनेगी चुकंदर से चीनी, कांट्रेक्ट फार्मिंग के ज़रिए किया जाएगा उत्पादन

Beetroot

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में निजी निवेशक किसानों के साथ कान्ट्रेक्ट फाॅर्मिंग कर चुकंदर का उत्पादन करेंगे। जिसके साथ ही एक सुगर प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसमें चुकंदर से चीनी बनाई जाएगी। इससे लिक्विड फाॅर्म में भी सुगर का निर्माण किया जाएगा।

बुंदेलखंड के गांवों में जल संचय की गुहार लगाती जल सहेलियों की टोली

Jal Saheli Jal Yatra in Bundelkhand

जल सहेलियां जल सुरक्षा के एजेंडे को आगे बढ़ाने, लोगों को जागरूक करने जैसी प्रक्रियाओं सहित जल अधिकारों और उनके सामूहिक दावे की दिशा में काम करने की ज़िम्मेदारी निभाती हैं।

Advertisment