रीवा जिले में निराश्रित मवेशियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए बसामन मामा गौवंश वन्य विहार की स्थापना की गई थी, जहां आगामी 26 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचने वाले हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर बेतवा नदी के उद्गम स्थल से ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ की शुरुआत की. अभियान के तहत प्रदेश की जल संरचनाओं की मरम्मत की जानी है. मगर यहाँ रुक कर यह सवाल करना होगा कि आरआरआर योजना का क्या हुआ?