Powered by

Advertisment
Home हिंदी चीतों को गर्मी से बचाने के लिए कूनो नेशनल पार्क में छिड़का जा रहा है पानी

चीतों को गर्मी से बचाने के लिए कूनो नेशनल पार्क में छिड़का जा रहा है पानी

एक ओर हीटवेव का प्रकोप पूरे देश में फैला हुआ है। वहीं कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के चीते भी इससे परेशान हो रहे हैं। चीतों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए वन विभाग पानी से छिड़काव कर रहा है। 

ByGround Report Desk
New Update
kuno

Source: X(@Tswalu)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एक ओर हीटवेव का प्रकोप पूरे देश में फैला हुआ है। वहीं कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के चीते भी इससे परेशान हो रहे हैं। चीतों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए वन विभाग पानी से छिड़काव कर रहा है। 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाड़ों में 14 शावकों सहित 25 चीतों के लिए विशेष व्यवस्था की है। फिलहाल दो चीते (एक नर और एक मादा) जंगल में हैं और अपने आवास को अनुकूलित कर रहे हैं।   

सोमवार को कूनो नेशनल पार्क में तापमान तकरीबन 48 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। इस गर्मी से चीते और उनके बच्चों को राहत देने के लिए दिन दो बार बाड़ों में पानी छिड़का जा रहा है। पालपुर रेंज के निकट बहने वाली कूनो नदी से पानी उठाया जा रहा है और 13 किमी तक फैली पाइपलाइनों के नेटवर्क के माध्यम से सॉफ्ट रिलीज बोमस में डाला जा रहा है।

वन अधिकारीयों ने मीडिया को बताया कि 2 सोलर पंप की मदद से पानी खींचा जा रहा है और पांच किलोमीटर दूर तक वितरित किया जा रहा है। इस पानी को बाड़े में छिड़कने के अलावा बाड़े के वाटर सॉसर्स में भी भरा जा रहा है, ताकि चीते पानी पी सकें। इसके अलावा सूखी नालियों में भी पानी भरा जा रहा है, जिससे एक अतिरिक्त जल स्त्रोत बन सके और वनक्षेत्र का माहौल भी ठंडा हो। 

Advertisment

आप को बता दें कि सात चीतों की मृत्यु के बाद, गामिनी चीता ने मार्च 6 शावकों को जन्म दिया था। इस साल गर्मी अपने चरम पर है, और ये चीतों के लिए एक चुनौती भरी स्थिति हो सकती है। इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए कूनो नेशनल पार्क में पानी और शीतलता की पर्याप्त व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।  

यह भी पढ़ें

Advertisment

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।