Powered by

Advertisment
Home हिंदी पानी की सप्लाई बढ़ाए जाने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र तक पहुंची दिल्ली सरकार

पानी की सप्लाई बढ़ाए जाने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र तक पहुंची दिल्ली सरकार

राष्ट्रीय राजधानी में पानी की भारी कमी के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक महीने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की मांग करते हुए केंद्र और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) गुजारिश की है। 

ByGround Report Desk
New Update

Source: X(@khurlucchi)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राष्ट्रीय राजधानी में पानी की भारी कमी के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक महीने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की मांग करते हुए केंद्र और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) गुजारिश की है। 

Advertisment

दिल्ली ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में कहा कि भीषण गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में पानी की जरूरत बढ़ गई है। याचिका में कहा गया कि "भीषण गर्मी में दिल्ली की पानी की जरूरत बढ़ गई है। देश की राजधानी की जरूरतों को पूरा करना सभी की जिम्मेदारी है।"

Advertisment

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि हरियाणा आवश्यक मात्रा में पानी नहीं छोड़ रहा है। "दिल्ली अपनी दैनिक पानी की मांग के लिए यमुना नदी के पानी पर बहुत अधिक निर्भर है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से, वज़ीराबाद बैराज में जल स्तर में भारी गिरावट आई है क्योंकि हरियाणा यमुना नदी में आवश्यक मात्रा में पानी नहीं छोड़ रहा है।" आतिशी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को एक पत्र में कहा। उन्होंने कहा, "इसके अलावा, दिल्ली में तापमान लगभग 50 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे पानी की मांग और बढ़ गई है।" 

delhi
Source: X(@AtishiAAP)

दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी कमी है, जिनमें चाणक्यपुरी का संजय कैंप इलाका और गीता कॉलोनी इलाका भी शामिल है। चिलचिलाती गर्मी में, लोग कम से कम एक बाल्टी भरने की उम्मीद में लंबी कतारों में इंतजार करते हैं।

Advertisment

दिल्ली में जल संकट ऐसे समय में सामने आया है जब राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है। न्यूनतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है।

इस स्थिति को देखते हुए आम आदमी पार्टी  के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने बुधवार को पानी की बर्बादी पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माना लागू करने के लिए 200 टीमों का गठन भी किया है।

यह भी पढ़ें

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।