Powered by

Advertisment
Home हिंदी Bijapur encounter: क्या मारे गये नक्सली आम आदिवासी थे?

Bijapur encounter: क्या मारे गये नक्सली आम आदिवासी थे?

10 मई को छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) के पीडिया गांव के जंगलों में कथित रूप से नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई। इस मुठभेड़ में 12 कथित नक्सलियों का एनकाउंटर भी किया। मगर पुलिस की इस कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।

ByGround Report Desk
New Update
n
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के साथ ही नक्सलियों (naxals) पर कार्रवाई चालू हो गई है। 2 अप्रैल को भी 9 नक्सलियों के एनकाउंटर का मामला सामने आया था। इसके बाद 10 मई को भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पीडिया गांव के जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई। इस मुठभेड़ 12 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ, और पुलिस ने बड़ी मात्रा में असलहा भी बरामद किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साईं ने पुलिस बल को बधाइयां भी दीं। लेकिन इन मृतकों के परिजनों का आरोप है कि ये एनकाउंटर फर्जी है, और मारे गए लोग आम गांव वाले हैं।  

Advertisment

नक्सली नहीं आम ग्रामीण थे मृतक?

Advertisment

इस एनकाउंटर में मारे गए लोगों के परिजनों का कहना है मारे गए लोग नक्सली नहीं बल्कि आम ग्रामीण थे। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने बीजापुर जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया। इन ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये एनकाउंटर फर्जी था। ये लोग जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे तब पुलिस ने इनका एनकाउंटर कर दिया। परिजनों ने बताया की ये ग्रामीण निहत्थे थे। इन्होने पुलिस को बताया भी की ये नक्सली नहीं बल्कि आम ग्रामीण हैं, फिर भी पुलिस ने इन्हे गोली मार दी।  

सुरक्षा बालों ने किया आरोपों का खंडन 

सुरक्षा बलों ने इन आरोपों का खंडन किया है और बताया है की ये सभी इनामी नक्सली थे। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने कहा कि, उन्होंने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन की सैन्य कंपनी नंबर 2 के दोनों सदस्यों, बुधु ओयम और कल्लू पुनेम सहित 12 माओवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के मुताबिक ईनके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम था। 

Advertisment

मुठभेड़ में मारे गए अन्य लोगों में माओवादियों की गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य लाखे कुंजाम और सैन्य प्लाटून नंबर 12 के सदस्य भीमा करम शामिल थे, जिनके सिर पर 5-5 लाख का इनाम था। अन्य मृतक, मिलिशिया प्लाटून कमांडर सन्नू लाकोम और जनता सरकार (पीपुल्स गवर्नमेंट) के उप-प्रमुख अवलम, प्रत्येक पर ₹2 लाख का इनाम था।

मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि, पश्चिम बस्तर डिवीजन में पीडिया काफी हद तक माओवादियों के नियंत्रण में है। बस्तर उनके अंतिम तीन गढ़ों में से एक है, अन्य दो अबूझमाड़ और दक्षिण बस्तर हैं। पुलिस ने कहा कि बीजापुर में लगभग 3,000 मिलिशिया कैडर हैं, जिनमें से 600 के बारे में माना जाता है कि वे सशस्त्र हैं।

विपक्ष ने सरकार को घेरा 

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है, और कहा कि सुरक्षा संस्थाओं पर अनपेक्षित दबाव है। कांग्रेस विधायक कवासी लकमा ने भी कहा कि, ये तेंदूपत्ता का सीजन है और आदिवासियों को नक्सली बताना भाजपा की पुरानी आदत है। 

इसके अलावा कांग्रेस ने एक राज्य स्तरीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी गठित की है जो मामले की पड़ताल करेगी। टीम का नेतृत्व आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष संतराम नेताम कर रहे हैं और इसमें इंद्र शाह मंडावी, विक्रम मंडावी, जनक राम ध्रुव, सावित्री मंडावी, देवती कर्मा, रजनू नेताम और शंकर कुडियाम शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।