6 जून को मत्स्य पालन विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार और एनएचपीसी लिमिटेड के बीच मत्स्य प्रबंधन योजना को लेकर हुए समझौते को औपचारिक रूप दिया गया। असम में स्थित 2000 मेगावाट की सुबनसिरी लोअर हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना (Subansiri Lower Hydroelectric Project) में एक व्यापक मत्स्य प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन के लिए एक एमओए पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मत्स्य प्रबंधन योजना के इस एमओए पर मत्स्य पालन निदेशक जॉयशिल तबा और एनएचपीसी लिमिटेड के महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री मनमीत सिंह चौधरी ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान एसएलपी, एनएचपीसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे।
इस मत्स्य प्रबंधन योजना का उद्देश्य गोल्डन महसीर, स्नो ट्राउट और इंडियन मेजर और माइनर कार्प जैसी प्रजातियों के मछली के बीज पालन के लिए हैचरी विकसित करके नदी पारिस्थितिकी का संवर्धन करना है।
इस समझौते के अनुसार अरुणाचल प्रदेश सरकार का मत्स्य पालन विभाग इस पहल की देखरेख करेगा। जिसमें एसएलपी बांध के ऊपर सुबनसिरी नदी में फिंगरलिंग का पालन-पोषण शामिल है। इस पहल को शुरू करने के लिए, भारतीय मेजर कार्प्स की लगभग 6000 फिंगरलिंग को बांध के नीचे की ओर सुबनसिरी नदी में छोड़ा गया है। इस कार्यक्रम में एसएलपी, एनएचपीसी लिमिटेड और अरुणाचल प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
यह परियोजना सुबनसिरी नदी के निरंतर पारिस्थितिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करते हुए के लिए मत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसे नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित और बनाए रखने के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें
- पर्यावरण बचाने वाले उत्तराखंड के शंकर सिंह से मिलिए
- दुर्लभ देसी पौधों की प्रजातियों को बचा रहे पुणे के यह युवा
- मिलिए हज़ारों मोरों की जान बचाने वाले झाबुआ के इस किसान से
- देसी बीजों को बचाने वाली पुणे की वैष्णवी पाटिल
- जवाई लेपर्ड सेंचुरी के आस-पास होते निर्माण कार्य पर लगते प्रश्नचिन्ह
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।