गुजरात (Gujrat) के राजकोट (Rajkot) शहर में शनिवार शाम एक गेम जोन में लगी भीषण आग में बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर फंसे हुए लोगों को बचाने और आग बुझाने का काम अभी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग टीआरपी गेम जोन (TRP Game Zone) में एक अस्थायी ढांचे में लगी। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कम से कम 12 बच्चे शामिल हैं, जो गर्मी की छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थे। घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
In a heart wrenching incident, as many as 20 persons have died in a massive fire in a gaming zone in #Rajkot.
— Kumar Manish (@kumarmanish9) May 25, 2024
The identity of deceased are not known yet.
Remember the massive Surat fire tragedy in an illegally running coaching institute years back.
pic.twitter.com/dAGbVVCLmX
बताया जा रहा है कि आग शनिवार की शाम 5:30 के तकरीबन लगी। हालांकि अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आस पास रेनोवेशन के सामान का काफी कचरा पड़ा हुआ था। इसी वजह से आग बहुत जल्दी फैली।
इस दुर्घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) ने भी नगर निगम और प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिये हैं। भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, "राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है।"
રાજકોટમાં ગેમ ઝોનમાં સર્જાયેલી આગની દુર્ઘટનામાં તત્કાલ બચાવ અને રાહત કામગીરી માટે મહાનગરપાલિકા અને વહીવટી તંત્રને સૂચનાઓ આપી છે. ઇજાગ્રસ્ત લોકોને તાત્કાલિક સારવાર મળે તે માટેની વ્યવસ્થાઓને અગ્રતા આપવા પણ સૂચના આપી છે.
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) May 25, 2024
आग का प्रभाव इतना ज्यादा है कि अभी तक घायलों की शिनाख्त और जान-माल का कुल नुक्सान नहीं आंका जा सका है। इस दुर्घटना का कारण और इससे हुआ नुकसान शिनाख्त पूरी होने का बाद ही पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें
- पर्यावरण बचाने वाले उत्तराखंड के शंकर सिंह से मिलिए
- मिलिए हज़ारों मोरों की जान बचाने वाले झाबुआ के इस किसान से
- देसी बीजों को बचाने वाली पुणे की वैष्णवी पाटिल
- जवाई लेपर्ड सेंचुरी के आस-पास होते निर्माण कार्य पर लगते प्रश्नचिन्ह
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।