Powered by

Advertisment
Home हिंदी

किसानों को सिंचाई के लिए ही नहीं मिल रहा उर्मिल बांध का पानी

उर्मिल बांध में दो मीटर पानी अधिक है, फिर भी पानी नहर में न छोड़े जाने से छतरपुर जिले के किसान परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जबकि सिंचाई विभाग ने पानी कम होने की बात कह कर नहर में पानी छोड़ने से मना कर दिया है। 

By Manvendra Singh Yadav
New Update
Urmil Dam of chhatarpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बदलते मौसम की वजह से मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है। जिससे किसानों को रबी की फसलों में पानी देने की जरूरत आ पड़ी है। छतरपुर में उर्मिल नहर सूखी पड़ी हुई है। किसानों ने खेतों को पानी देने के लिए नहर चालू करने के लिए सिंचाई विभाग से बात की तो उपयंत्री ने पानी न होने की वजह बताते हुए नहर में पानी छोड़ने से मना कर दिया है। 

Advertisment

छतरपुर जिले में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की सीमा पर उर्मिल बांध बना हुआ है। जिससे निकली नहर से छतरपुर समेत उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के किसान भी सिंचाई करते हैं। इस सीजन नहर में केवल एक ही बार 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक पानी छोड़ा गया था। उसके बाद जिले में बारिश के चलते किसानों को सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ी।

किसान बताते हैं कि लोग बोरबेल्स और कुओं से सिंचाई कर रहे हैं। लेकिन इनसे सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति सम्भव नहीं है। इसलिए इस सीजन के लिए नहर में दोबारा पानी छोड़ा जाना चाहिए। अगर गेहूं और जौ कि फसलों में पानी नहीं दिया गया तो बाल छोटी पड़ जाएगी और दाना भी छोटा रह जाएगा।

किसानों का मानना ये भी है कि इस साल पड़ रही गर्मी कि वजह से फसलें पहले से ही प्रभावित हैं और अब यदि पानी नहीं छोड़ा जाएगा तो उत्पादन में कमी देखने को मिल सकती है। अभी भी उर्मिल बांध में दो मीटर पानी बचा हुआ है। इस नहर में छोड़कर दर्जन भर से ज्यादा गांवों की फसलें बचाई दा सकती है। 

Advertisment

इस नहर से महाराजपुर और राजनगर तहसील के 22 गांवों में सिंचाई की जाती है। नहर में पानी न छोड़े जाने से लगभग 3000 किसान और 7800 हेक्टेयर की फसल प्रभावित हो सकती है। हर साल उर्मिल बांध की नहर को 28 मीटर 70 सेमी पर बंद किया जाता है। जबकि इस समय उर्मिल बांध में पानी 30 मीटर 70 सेमी तक है। 

भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट का आर्थिक सहयोग करें। 

यह भी पढ़ें

वायु प्रदूषण से घुटते गांव मगर सरकारी एजेंडे से गायब

कचरे से बिजली बनाने वाले संयंत्र 'हरित समाधान' या गाढ़ी कमाई का ज़रिया?

पातालकोट: भारिया जनजाति के पारंपरिक घरों की जगह ले रहे हैं जनमन आवास

खेती छोड़कर वृक्षारोपण के लिए सब कुछ लगा देने वाले 91 वर्षीय बद्धु लाल

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी।