Powered by

Advertisment
Home हिंदी

चंदनपुरा: बाघों से बचने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कार्पियो

सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने देखा 2 बाघों के सामने आने से एक स्कार्पियो गाडी अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना का शिकार हुई। बाद में वह बाघ लौटा और उसने एक बछिया का शिकार भी किया। 

By Ground Report Desk
New Update
Scorpio accident in Chandanpura Bhopal

Scorpio car met accident after they saw Tigers on Road

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का चंदनपुरा क्षेत्र एक बाघ विचरण क्षेत्र है। यहां बाघों का मूवमेंट एक आम घटना है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लगभग 22 बाघों की हलचल रहती है। लेकिन ऐसे संवेदन शील क्षेत्र में लाइट इत्यादि का लगाया जाना और भारी वाहनों का गुजरना शेर की स्थिति को बाधित भी कर सकता है, साथ ही उनकी जान पर खतरा भी उत्पन्न कर सकता है। 

Advertisment

publive-image

आज ऐसा ही एक वाकया चंदनपुरा क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने देखा 2 बाघों के सामने आने से एक स्कार्पियो गाडी अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना का शिकार हुई। बाद में वह बाघ लौटा और उसने एक बछिया का शिकार भी किया। 

इस पूरे मामले के प्रत्यक्षदर्शी रहे राजेश जैन भी मॉर्निंग वॉक करने आए थे। राजेश बताते हैं कि,
 
सुबह के 6:30 बजे की बात है जब दो बाघ ने सड़क पार की। इनमें से एक बच्चा  था और एक बड़ा बाघ था। ठीक इसी वक्त सामने से एक काली स्कार्पियो गाड़ी आई। स्कार्पियो चालक बाघ को देख कर घबराया और अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। 

चंदनपुरा बाघ विचरण क्षेत्र के विषय पर एनजीटी में याचिका लगाने वाले पर्यावरण कार्यकर्ता राशिद नूर खान ने भी प्रशाशन के समक्ष कई प्रश्न खड़े किये हैं। राशिद नूर कहते हैं,

इस घटना के बाद मैंने तुरंत DFO और वन विभाग को फोन कर सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इसी दौरान चंदनपुरा सड़क से सटे राजधानी परियोजना क्षेत्र में बाघ ने एक गाय का शिकार भी किया। मौके पर जाकर मेरा द्वारा घटना की तस्वीरें खींची गईं और पंजों के निशान भी दर्ज किए गए।

Cow attacked by Tiger in Bhopal
Cow attacked by Tiger in Bhopal

 

बाघ भ्रमण क्षेत्र में मानव गतिविधियां को बढ़ना बाघ के जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकता है साथ ही मानव-वन्यजीव संघर्ष को भी बढ़ा सकता है। राशिद नूर कहते हैं कि, यह क्षेत्र चंदनपुरा बाघ भ्रमण क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 22 से अधिक बाघों का नियमित मूवमेंट होता है। इसके बावजूद, नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में लाइटें लगाई गई हैं और प्रतिदिन 400 से अधिक डंपर यहां से गुजरते हैं। उन्होंने आगे कहा,

मेरा द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद यहां गैर-वन गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा रही है। ऐसे में यहां बाघ-मानव टकराव की संभावना बढ़ रही है, जिससे किसी बड़ी घटना के होने का खतरा मंडरा रहा है। वन विभाग और संबंधित प्रशासन से अनुरोध है कि इस विषय पर तुरंत ध्यान दें और आवश्यक कदम उठाएं।

गौरतलब है की चंदनपुरा वन क्षेत्र हाल ही में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल हुए रातापानी अभ्यारण्य से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यह क्षेत्र बाघों के लिए एक कॉरिडोर को काम करता है। यहां से कई बार बाघों की मूवमेंट सोशल मीडिया में वायरल हुई है, साथ ही इस क्षेत्र में बाघों ब्रीडिंग भी करते हैं।

ऐसी स्थिति में इस तरह की घटनाएं की जाहिर तौर बाघ और मानव जीवन दोनों के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में जरूरत हैं बाघ विचरण क्षेत्र में कम से कम मानवीय दखल की, ताकि बाघ अपने क्षेत्र में निर्बाध घूम सके, और मानव भी उनके टकराव से दूर रह सके। 

भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट का आर्थिक सहयोग करें। 

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी 

यह भी पढ़ें

कूड़े की यात्रा: घरों के फर्श से लैंडफिल के अर्श तक

वायु प्रदूषण और हड्डियों की कमज़ोरी 

मध्य प्रदेश में पराली जलाने पर सख्ती नहीं, दम घोंटू धुंए से पटे गांव

मध्‍य प्रदेश को C&D वेस्‍ट से निजात पाने के लिए तय करना होगा लंबा सफर

MP में खाद की कमी के बाद भी किसान नहीं खरीद रहे IFFCO की नैनो यूरिया