खाद्य और कृषि संगठन (FAO) और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFV) द्वारा जारी 'Hunger Hotspots' रिपोर्ट, वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा के चौंकाने वाले नतीजे पेश करती है। यह रिपोर्ट बताती है कि विश्व के 18 'हंगर हॉटस्पॉट' में तीव्र खाद्य असुरक्षा की मात्रा बढ़ेगी।
24 अप्रैल को फ़ूड सिक्योरिटी इन्फोर्मेशन नेटवर्क (FSIN) की एक सालाना रिपोर्ट, ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस (GRFC) 2024 प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट की विषयवस्तु वैश्विक खाद्यान्न उपलब्धता पर बड़ा सवालिया निशान लगाती है।