रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और शहरी विकास मंत्री, कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में 20 करोड़ की लागत से 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य बनाया है। वहीं इंदौर से 120 मील दूर भोपाल में शहरी विकास के नाम पर 29 हजार पेड़ काटे जा रहे हैं।
Protests in Bhopal against govt plan to rebuild bungalows for ministers & officers intensify, with hundreds gathering in Shivaji Nagar area on Friday, demanding withdrawal of the decision to cut trees.
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 29 हज़ार पेड़ काटे नहीं बल्कि स्थानांतरित किए जाएँगे. मगर सवाल यह है कि क्या वाकई भोपाल नगर निगम या फिर वन अमला इतना सक्षम है कि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ स्थानांतरित किए जा सकें?
The MP government has again come up with the proposal of cutting 29 thousand trees in Bhopal. The city has already witnessed a massive tree-cutting drive before. The felling of trees has directly contributed to a noticeable rise in heat.