हसदेव अरण्य (Hasdeo Aranya) छत्तीसगढ़ के 1 लाख 70 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ विशाल जंगल है। हसदेव की जनता भाजपा, और कांग्रेस दोनों के शासन की गवाह रही है, और हसदेव पर संकट लगातार बना रहा है।
2024 का गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार (Goldman Environment Prize), जिसे ग्रीन नोबेल के रूप में भी जाना जाता है, को छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला (Alok Shukla) को मिला है। आलोक को यह पुरस्कार हसदेव अरण्य की रक्षा के लिए मिला है।
Alok Shukla, an environmental activist from Chhattisgarh, India, is being honoured for leading a successful campaign to protect the Hasdeo Arand forests from planned coal mines. His efforts saved 445,000 acres of biodiverse forests and endangered species