भारत में आठवां स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 शुरू, देश भर के नगर निकायों की स्वच्छता का मूल्यांकन होगा। सीहोर नगर पालिका ने भी आवेदन किया, दिसंबर में होगा फील्ड मुआयना।
Swachh Survekshan 2024 में कुल 4800 से अधिक शहरों को शामिल किया जा रहा है, और इसमें कुल 9500 अंक में सर्वेक्षण किया जाएगा। इस बार के सर्वेक्षण की थीम आर आर आर (रिड्यूस, रियूज, और रिसाइकल) रखी गई है।