बीते साल भारत में स्कूली शिक्षा जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित हुई है। भारत समेत पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी हीट वेव के चलते स्कूल प्रभावित हुए। वैश्विक तौर पर 7 में 1 बच्चा स्कूली शिक्षा में बाधाओं का सामना कर रहा है।
“We need to step up efforts to help society adjust to what is, unfortunately, becoming the new normal,” WMO Secretary-General Petteri Taalas said in a new appeal.