Powered by

Home Hindi

IND vs PAK: जानिए मैच से जुड़े हुए रोचक तथ्य

आज वर्ल्डकप में भारत और पकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Ground Report
New Update
India vs Pakistan

IND vs PAK | भारत में क्रिकेट किसी धर्म की तरह देखा जाता है. ऐसे में वर्ल्डकप महापर्व बन जाता है. उस पर भी जब मेज़बान भारत हो और इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच हो तो रोमांच दोगुना हो जाता है. आज वर्ल्डकप में भारत और पकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें मज़बूत हैं और वर्ल्डकप जीतने का माद्दा रखती हैं. आइये जानते हैं भारत बनाम पकिस्तान के कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स.

IND vs PAK | Key Points

  • आज का मुकाबले में भारत-पाकिस्तान आठवीं बार वर्ल्डकप में आमने-सामने होंगे.
  • इससे पहले के 7 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. भारत इस रिकॉर्ड को एक ओर दोहराना चाहेगा वहीँ पकिस्तान इसे तोड़ने के लिए खेल रहा होगा.
  • 30 मार्च 2011 को भारत-पकिस्तान वर्ल्डकप के सेमीफ़ाइनल में एक-दूसरे से टकराए थे. न सिर्फ यस मैच बल्कि वर्ल्डकप भी भारत ने अपने नाम किया था.   
  • अगर बैट्समैन और बॉलर की बात करें तो दोनों में से सबसे ज़्यादा रन और विकेट भारत के ही खिलाड़ी ने लिए हैं.
  • सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 313 रन बनाए हैं वहीँ भारतीय गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने 8 विकेट लिए हैं.
  • वर्तमान बैटिंग की बात करें तो भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नज़रें होंगी.
  • वहीँ पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
  • दोनों टीमों की इस वर्ल्डकप में स्थिति अभी बराबर है. दोनों ही टीमों का यह तीसरा मैच है. भारत हो या पकिस्तान दोनों ही टीमें अब तक अजेय हैं.
  • अगर बीते 5 वनडे (ODI) मैच की बात करें तो भारत ने बीते 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है वहीँ पाकिस्तान ने सिर्फ़ 3 मैचों में ही जीत हासिल की है. 
  • भारत ने अपनी धरती पर पकिस्तान के खिलाफ कुल 30 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से केवल 11 मैच ही भारत जीत पाया है.

Keep reading

Follow Ground Report for Environment News and Under-Reported Issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected]