Powered by

Advertisment
Home हिंदी

सुंदरम तिवारी के प्रयसों का असर, योगी आदित्यनाथ ने दिए कड़े निर्देश

प्रसिद्द पर्यावरणविद सुंदरम तिवारी ने  बढ़ते हुए ध्वनि प्रदूषण को लेकर उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना से भेंट की। इससे पहले सुंदरम ने पत्राचार के माध्यम पर्यावरण मंत्री को इस समस्या के विषय में अवगत कराया था। 

By Ground Report
New Update
sundaram
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रसिद्द पर्यावरणविद सुंदरम तिवारी ने  बढ़ते हुए ध्वनि प्रदूषण को लेकर उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना से भेंट की थी। इससे पहले सुंदरम ने पत्राचार के माध्यम पर्यावरण मंत्री को इस समस्या के विषय में अवगत कराया था। 

Advertisment

सुंदरम तिवारी ने विभिन्न शोधों के माध्यम से बताया की ध्वनि प्रदूषण से, विशेषतः डीजे और लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण कई पर्यावरणीय दुष्प्रभाव होते हैं। सुंदरम ने बताया की बढ़ते नॉइज़ लेवल की वजह से पशुओं को परेशानी होती है। उनका स्ट्रेस लेवल बढ़ता है, गायों में दूध बनाने की मात्रा प्रभावित होती है, इसके साथ ही पशुओं के प्रजनन पर भी कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

इसके साथ ही सुंदरम तिवारी शोधों के हवाले से बताया कि ध्वनि प्रदूषण के बढ़ने से कई पक्षियों की प्रजातियां न सिर्फ प्रभावित हुई हैं, बल्कि माइग्रेट भी कर गईं  हैं। इसका स्पष्ट तौर पर हमारी जैव विविधता और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव होगा। 

ध्वनि प्रदूषण से होने पर्यावरणीय नुकसान को लेकर सुंदरम ने पर्यावरण मंत्री के समक्ष अपनी इन्हीं चिंताओं को व्यक्त किया था। इस दौरान उनके साथ पर्यावरणीय कार्यकर्त्ता शुभम भी मौजूद थे। सुंदरम ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि विवाह समारोह, इत्यादि के सीजन में ध्वनि प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए उन्होंने पर्यावरण मंत्री से आग्रह किया था कि लोगों को जागरूक करने के लिए और समस्या के ठोस समाधान के लिए जल्द ही कोई कदम उठाया जाए। 

पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना द्वारा सुंदरम को आश्वाशन दिया था कि जल्दी ही इस समस्या पर ठोस कार्रवाई होगी। वहीं सुंदरम को भी उम्मीद  प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही ध्वनि प्रदूषण के निवारण के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। 

गुरुवार 6 दिसंबर को ही सुंदरम तिवारी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बेरोकटोक लाऊडस्पीकर और डीजे के संचालन पर प्रतिबंध लगाने और कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। 

सुन्दरम तिवारी मुख्यमंत्री के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई का आभार व्यक्त किया है, साथ ही इस आदेश को पर्यावरण संरक्षण के क्रम में एक बड़ी जीत माना है। 

भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट का आर्थिक सहयोग करें। 

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी 

यह भी पढ़ें

खरमोर के संरक्षण में कहां रह गई कमी, मध्य प्रदेश में विलुप्त!

मध्य प्रदेश में Sexed Semen से तय किया जा रहा है गाय के बच्चे का लिंग

वनाग्नि से जंग लड़, बैतूल के युवा आदिवासी बचा रहे हैं जंगल और आजीविका

वायु प्रदूषण और हड्डियों की कमज़ोरी अलीराजपुर में समुदाय के प्रयास से जीवित हुआ जंगल मगर सामुदायिक वनाधिकार के लिए संघर्ष जारी