Powered by

Advertisment
Home हिंदी वेटलैंड सिटी के रूप में चुना गया इंदौर, भूपेंद्र यादव ने दी जानकारी

वेटलैंड सिटी के रूप में चुना गया इंदौर, भूपेंद्र यादव ने दी जानकारी

इंदौर को केंद्र सरकार द्वारा रामसर कन्वेंशन के तहत प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी मान्यता के लिए नामांकित किया गया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी।

ByGround Report Desk
New Update
Sipur Wetland Indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर को केंद्र सरकार द्वारा रामसर कन्वेंशन के तहत प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी मान्यता के लिए नामांकित किया गया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। यह पहल शहरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान और सकारात्मक ब्रांडिंग का अवसर प्रदान करती है।

Advertisment

2015 में शुरू की गई यह मान्यता उन शहरों को दी जाती है जो अपने वेटलैंड्स के संरक्षण और शहरी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इंदौर के अलावा राजस्थान के उदयपुर को भी इसके लिए चुना गया है, जबकि भोपाल का चयन इस श्रेणी में नहीं हुआ है। गौरतलब है कि दुनिया भर के 31 शहर वेटलैंड सिटी का स्टेटस पाने की इस प्रतियोगिता में शामिल हैं।

इंदौर की 2 वेटलैंड, सिरपुर तालाब और यशवंत सागर को पहले ही रामसर साइट घोषित किया जा चुका है। शहर में झील संरक्षण, पर्यावरण सुधार और पक्षी आवास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं सिरपुर तालाब को एक बर्ड सेंचुअरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। हालांकि इंदौर का सिरपुर तालाब उसके जल की गिरती गुणवत्ता, प्रवासी पक्षियों की घटती संख्या, और वेटलैंड नियमों के उल्लंघन को लेकर चर्चा में रहा है। 

Advertisment

पिछले माह ही एनजीटी (राष्ट्रिय हरित न्यायाधिकरण) का सिरपुर तालाब के पास हुए अवैध निर्माण को लेकर फैसला आया था, जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी। अब वेटलैंड सिटी बनने के बाद इंदौर की रामसर साइट्स और अन्य वेटलैंड की स्थिति कितनी सुधरती है, यह आने वाले समय में ही स्पष्ट हो सकेगा।  

भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट का आर्थिक सहयोग करें। 

यह भी पढ़ें

Advertisment

कूड़े की यात्रा: घरों के फर्श से लैंडफिल के अर्श तक

‘अस्थमा है दादी को…’: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मजदूर वर्ग सबसे ज़्यादा पीड़ित

किसान बांध रहे खेतों की मेढ़ ताकि क्षरण से बची रहे उपजाउ मिट्टी

कचरे से बिजली बनाने वाले संयंत्र 'हरित समाधान' या गाढ़ी कमाई का ज़रिया? 

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी ।