मध्य प्रदेश सरकार डिंडोरी जिले के घुघवा जीवाश्म नेशनल पार्क को वापस पर्यटन के लिए तैयार करने जा रही है। धार के डायनासोर जीवाश्म नेशनल पार्क को भी नया रूप दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने हालिया बजट में 242 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि का प्रस्ताव दिया है।