1990 में बने बरगी बांध ने 162 गांवों को डूब का शिकार बना दिया था और 1,14,000 लोगों को बेघर कर दिया था। मगर इन लोगों के खेत आज भी पानी का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी इलाके में 2 बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट बनने हैं जो भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल करेंगे।