Powered by

Home Hindi

MP Election 2023: BJP को भनक भी न थी, भूपेंद्र हुड्डा शिवराज को पहली बार CM बनने की रात में ही बधाई दे आए, खुद चौहान भी चौंक गए थे!

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार कैसे मुख्यमंत्री बने और सबसे पहले उन्हें किसने बधाई दी

By Ground report
New Update
MP Election 2023: BJP को भनक भी न थी, भूपेंद्र हुड्डा शिवराज को पहली बार CM बनने की रात में ही बधाई दे आए, खुद चौहान भी चौंक गए थे!

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार कैसे मुख्यमंत्री बने और सबसे पहले उन्हें किसने बधाई दी ये भी अपने आप में एक रोचक किस्सा है. वर्ष 2003 में बीजेपी ने जब कांग्रेस को शिकस्त दी तो उस दौरान प्रदेश में उमा भारती के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई. लेकिन महज एक साल बाद ही 1994 के हुबली दंगों के केस में गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पार्टी ने 23 अगस्त, 2004 को बाबूलाल गौर को नया मुख्यमंत्री नियुक्ति किया. लेकिन प्रदेश की राजनीति कुछ और इतिहास लिखने जा रही है. महज एक साल बाद ही हवा बदली और रातों-रात प्रदेश में एक नए मुख्यमंत्री के नाम सभी चौंका दिया. वो नाम था शिवराज सिंह चौहान.

संगठन और केंद्रीय नेतृत्व ने जब शिवराज सिंह चौहान का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित किया तो खुद शिवराज सिंह चौहान भी चौंक गए थे. क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी से ज्यादा संगठन में वक्त बिताया. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि शिवराज चौहान के मुख्यमंत्री बनने की सूचना और बधाई उन्हें कांग्रेस के कद्दावर नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन्हें खुद घर आकर दी थी.

इंडिया टुडे ग्रुप के यूट्यूब चैनल द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वे वर्ष 2005 में विदिशा से सांसद थे और नई दिल्ली स्थित पंडित पंत मार्ग पर अपने सरकारी बंगले में रहते थे. ठीक पड़ोस का बंगला रोहतक सांसद भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का था. शिवराज सिंह चौहान ने बताया, मैं अपने घर पर सो रहा था और अचानक घर की घंटी बजी.

इसके बाद पत्नी साधना सिंह ने उनसे कहा, जरा टीवी देखिए, चैनल पर आपका नाम आ रहा है. इस पर उन्होंने जवाब दिया उन्हें सोने दिया जाए. लेकिन तब दरवाजे मिठाई लिए अपनी पत्नी संग खड़े थे कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा. खुद शिवराज सिंह चौहान ने इस बात को कहा कि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही पहले शख्स रहे जिन्होंने मिठाई खिलाकर उन्होंने सीएम बनने की बधाई दी और कहा आपको बधाई हो, आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बधाई देते हुए कहा, हम दोनों ही पड़ोसी हैं और मैं पहले सीएम बन गया और अब आप भी सीएम बन गए हैं. गौरतलब है कि, भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा, शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के दो दिन पहले हुआ था.

Keep Reading

Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected]