Powered by

Home हिंदी

MP Election 2023: कौन हैं कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने वाले विवेक बंटी साहू?

Madhya Pradesh Elections 2023 Vivek Bunti Sahu MP | MP Election 2023: कौन हैं कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने वाले विवेक बंटी साहू?

By Ground report
New Update
Madhya Pradesh Elections 2023 BJP Leader Vivek Bunti Sahu Chhindwara MP

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Election 2023) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू (BJP Leader Bunti Sahu, Chhindwara) को मैदान में उतारा है. ये वही बंटी साहू है जिन्हें भाजपा ने वर्ष 2019-20 में हुए उपचुनाव के दौरान कमलनाथ (Congress Leader Kamal Nath) के खिलाफ टिकट दिया था. बीजेपी ने भरोसा जताते हुए बंटी साहू एक बार फिर इस विधानसभा (Chhindwara Assembly Election) से टिकट दिया है. दूसरी लिस्ट में बंटी साहू का नाम आने पर उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में भाजपा इतिहास रचने जा रही है.

शिक्षा और राजनीति

विवेक बंटी साहू की वेबसाइट के पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, बंटी साहू का जन्म 16 जून 1983 को छिंदवाड़ा जिले में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जिले के स्थानीय स्कूल और कॉलेज से पूरी की. साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले बंटी के माता-पिता किसान थे. विवेक बंटी साहू ने वर्ष 2005 में पहली बार भाजपा में सदस्य के रूप में शामिल हुए. सक्रियता और समर्पण को देखते हुए वर्ष 2020 में छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए.

उपचुनाव में भी लड़ा कमलनाथ के खिलाफ चुनाव

बंटी साहू छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी के प्रमुख नेता है. हालांकि पार्टी कुछ अन्य चेहरे भी तलाश रही थी लेकिन वर्ष 2019-20 में हुए उपचुनाव में बंटी साहू के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता बंटी साहू पिछले चुनाव में करीब 25 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे. इस बार पार्टी को उम्मीद है कि बंटी के भरोसे बीजेपी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भेदने में कामयाब रहेगी.

तारीखों का ऐलान होते ही आचार सहिंता
बता दें मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आगामी नवंबर में चुनाव होना है. चुनाव आयोग की ओर से चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं लेकिन अभी तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है इस हफ्ते चुनावों की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू (Model code of conduct implemented) हो जाएगी.

5 करोड़ से अधिक वोटर्स, 22 लाख युवा पहली बार करेंगे मतदान
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में इस विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या कुल 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 है. इनमें 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 पुरुष जबकी 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 235 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही 1 हजार 3 सौ 73 थर्ड जेंडर मतदाता भी इन चुनावों में वोट करेंगे. वहीं पहली बार वोट करने वाले 18 से 19 साल के युवाओं की संख्या 22 लाख 36 हजार 564 है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूचि के मुताबिक प्रदेश के कुल 230 जिलों में से 7 जिले ऐसे हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है.

जीत के एक साल बाद गिरी कमलनाथ की सरकार
वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में सफल रही और करीब 15 सालों में सत्ता में रही बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन एक साल से अधिक समय के बाद कांग्रेस सरकार को गिराने में सफल रही. इन चुनावों में कांग्रेस ने 230 में से 114 सीटें जीतने में सफल रही जबकी बीजेपी 109 सीटों पर सिमट गई. हालांकि सियासी दावपेंच के बाद कांग्रेस की सरकार एक साल से अधिक समय के बाद गिर गई और बीजेपी फिर सत्ता पर काबिज हुई.

मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच
वर्तमान में यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. जबकी बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सहित अन्य दल भी सक्रीयता से मैदान में हैं. बीजेपी के पास वर्तमान में 127 सीटें हैं जबकी कांग्रेस के पास कुल 96 सीटें, बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीटें, समाजवादी पार्टी के पास 1 सीट और अन्य निर्दलीय के पास 4 सीटे हैं. अब देखना होगा की इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता किसे अपना सिरमौर चुनती है.

यह भी पढ़ें

Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected]