Powered by

Home हिंदी

एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हज़ार से बढ़ाकर 13 हज़ार कर दिया जाएगा.

By Shishir Agrawal
New Update
aanganbaadi kendra

मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी महिलाओं को साधने में लगी हुई है. महिला वोटरों को ध्यान में रखते हुए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई. ऐसा माना जाता है कि यह योजना माहौल चेक करने के लिए भी घोषित की गई थी. इसके बाद महिला वोटरों को अपने पक्ष में सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहाना योजना के तहत मिलने वाली राशि को भविष्य में बढ़ाने का आश्वाशन दिया था. इसी क्रम में बीते दिनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और भारतीय मजदूर महासंघ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने सहित अन्य लाभ देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हज़ार से बढ़ाकर 13 हज़ार कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि यह वृद्धि हर साल 1 हज़ार रूपए की जाएगी. यानी आने वाले दिनों में मानदेय हर साल एक हज़ार बढ़ाया जाएगा. इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिकाओं का मानदेय भी 750 रूपए बढ़ा दिया गया है. अब उन्हें 5 हज़ार के स्थान पर 5750 रूपए मिलेंगे. सीएम के अनुसार हर साल उनके मानदेय में 500 रूपए की वृद्धि होगी.  

इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायर्मेंट के बाद 1 लाख 25 हज़ार रूपए दिए जाएँगे. आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए यह राशि 1 लाख होगी. साथ ही इनको 5 लाख तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. 

देश और प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मानदेय वृद्धि को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन किया जाता रहा है. ऐसे में मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए यह खबर ख़ुशी लेकर आई है. मगर यह ध्यान रखना आवश्यक है कि यह एक चुनावी मौसम में की गई घोषणा है. ऐसे में इस पर कितना भरोसा किया जा सकता है यह एक विचारणीय बिंदु है.

मानदेय के अलावा कार्यभार अधिक होना भी उनकी समस्या का एक ज़रूरी बिंदु है. इसे कम करने के लिए सरकार क्या करती है या कुछ करती भी है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.

यह भी पढ़िए

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।