Powered by

Advertisment
Home हिंदी

कौन हैं पत्रकार नरेश वत्स जिनके साथ पंजाब पुलिस ने की अभद्रता?

दो दशक से पंजाब में पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार नरेश वत्स को पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने से रोक दिया।

By Pallav Jain
New Update
journalist naresh vats assaulted by punjab police

दिल्ली की इंपीरियल होटल में 26 अप्रैल को पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जॉईंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। दो दशक से पंजाब में पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार नरेश वत्स को पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने से रोक दिया। उन्होंने प्रेस इन्फोर्मेंशन ब्यूरो का अक्रेडिएशन कार्ड भी दिखाया। इसके बावजूद उन्हें रोका गया। जब नरेश वत्स ने विरोध किया तो पंजाब पुलिस के पर्सोनल ने उनके साथ असॉल्ट किया।

Advertisment

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल को टैग कर ट्वीट किया है कि 48 घंटे बीत चुके है वरिष्ठ पत्रकार नरेश वत्स की पंजाब पुलिस द्वारा की गई पिटाई को लेकिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश नही दिए। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई का प्रैस क्लब ऑफ इंडिया इसकी निंदा करता है।

कौन हैं नरेश वत्स?

नरेश वत्स पिछले ढाई दशक से पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्रालय और पीआईबी को भी अपनी सेवाएं दी हैं।

वत्स का कहना है कि पुलिसवाले न सिर्फ उन्हें अब्यूज़ किया बल्कि उनके साथ असॉल्ट भी हुआ है। उन्होंने पंजाब सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट में कंप्लेंट भी की लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया है।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने कहा कि यह सीधे तौर पर प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। एक पत्रकार को उसका काम करने से रोकना अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है। पंजाब पुलिस के अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

इस घटना के बाद विपक्ष भी आप सरकार पर हमलावर है। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि नरेश वत्स वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनकी साथ इस तरह की घटना दुखद है। आम आदमी पार्टी अपनी शक्तियों का इस्तेमाल लोगों की आवाज़ को दबाने के लिए कर रही है।

Also Read

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।