/ground-report/media/media_files/2025/01/12/BU68DEYqwxhT4aMU3QO0.png)
पर्यावरण के लिए काम करने वाले सुंदरम तिवारी ने अपने क्षेत्र के युवाओं को पर्यावरण से जोड़ने के लिए पर्यावरण ग्राम चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। सुंदरम तिवारी द्वारा नेचर ग्रीन फ्यूचर के तत्वाधान में किये जा रहे इस कार्यक्रम में सुंदरम इलाके सामजसेवी, पर्यावरणविदों के माध्यम से समाज में जगरूकता फ़ैलाने का प्रयास किया जाता है।
सुंदरम का यह कार्यक्रम स्वामी करपात्री जी महाराज महाविद्यालय दरियापुर कोर्ट रानीगंज प्रतापगढ़ में शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त श्री पी एन द्विवेदी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा संयोजक श्री सुंदरम तिवारी व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय मिश्र, एवं कार्यक्रम के संचालक पर्यावरणविद् श्लोक मिश्र ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मनरेगा प्रतापगढ़ सामाजिक कार्यकर्ता श्री समाज शेखर जी ने ग्रामीण जीवन में पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,
हमारे ग्रामीण परिवेश में ऐसे बहुत से रीति रिवाज प्रचलित है जो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। किंतु आज आधुनिकता के दौर में हम अपने मूल परिवेश को खोते जा रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप हमारे सामने आज अनेकों पर्यावरणीय विसंगतियां विद्यमान हैं। यदि हमने अपने ग्रामीण परिवेश के पर्यावरण पहलुओं को जीवंत कर दिया तो आने वाले समय में भी हमारे गांव खुशहाल रहेंगे।
उन्होंने तालाब नदी तथा गांव की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने प्राकृतिक विरासतो का संरक्षण करने की आवश्यकता है जिससे आने वाला समय पानी तथा प्रकृति की दृष्टि से बेहतर हो सके।
वहीं कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, काशी प्रांत के संयोजक श्री कृष्ण मोहन जी ने कहा कि हमारे समाज तथा इस धरती का सबसे बड़ा वैश्विक संकट आज के समय में पॉलिथीन है जो हमारी मिट्टी को प्रदूषण कर रहा है। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज के अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण पाण्डेय जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रयागराज से आए जैन कवि प्रकाश जी ने सभी को अपनी पर्यावरणी ए तथा माटी से जुड़ी कविताओं का काव्य पाठ कर सजता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान उदय राज यादव द्वारा 500 पौधे लगाने और संरक्षण करने का संकल्प लिया। अब अगला ग्राम चौपाल प्रतापगढ़ के 4 ब्लॉक के 60 अलग अलग गांव में होना होना तय किया गया है।
भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को आर्थिक सहयोग करें।
यह भी पढ़ें
बायसिनोसिस: साफ सांस के लिए संघर्ष करते खरगोन के जीनिंग मज़दूर
“हमें पानी ला दो.”: पिकोला पिंद्रे जिनकी ज़िन्दगी सूखे में गुजरी
साफ़ पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव में जान गंवाते पातालकोट के आदिवासी
बुंदेलखंड के गांवों में जल संचय की गुहार लगाती जल सहेलियों की टोली
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी।