सीहोर जिले के भूतपूर्व सैनिकों, वीरनारियों एवं आश्रितों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से गत दिवस जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भोपाल/ सीहोर ग्रुप कैप्टन (से.नि.) अभिताभ रावत एवं कैप्टन शंकर सिंह ने जिला मुख्यालय सीहोर का दौरा किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भूतपूर्व सैनिकों,वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की और निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों,वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित कार्यक्रमों से रूबरू कराया।
कैप्टन शंकर सिंह ने बताया कि आप अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पेंशन ले रहे हैं तो उस अकाउंट को डी.एस.पी.पेन्शन गोल्ड अकाउंट में परिवर्तित कराएं। साथ ही उसमें नॉमिनी का नाम दर्ज कराएं ताकि बैंक के द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी को 25 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री रावत ने आर्मी हेल्थ स्कीम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। हवलदार अनिल वर्मा ने इमरजेंसी इलाज के लिए जिले में एक ईसीएचएस एनपेनल्ड हास्पिटल की जरूरत बताई। हवलदार गोविंद प्रसाद ने पूर्व सैनिकों को नौकरी में प्राथमिकता दिए जाने का उल्लेख किया।
वीर नारी ममता बारेला पत्नी स्वर्गीय सिपाही इकराम के पेन्शन प्रकरण के विषय में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसकी पेंशन मिलेगी, जिसकी प्रकिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए जिला संयोजक सूबेदार एस.आर. कुलकर्णी को अवगत कराएं ताकि उन्हें भोपाल नहीं आना पड़े। इस बैठक में वयोवृद्ध सैनिक श्री राम गोपाल आर्य भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर और एसपी से भेंट
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भोपाल/ सीहोर ग्रुप कैप्टन (से.नि.) अभिताभ रावत ने कलेक्टर सीहोर श्री प्रवीण अडायच से भेंट की और भूतपूर्व सैनिकों,वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। श्री रावत ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें
- महंगे सिलेंडर के कारण फिर से मिट्टी के चूल्हे जलाती महिलाएं
- एक हैंडपंप पर निर्भर टीकमगढ़ का मछौरा गांव, महिलाएं-बच्चे भर रहे पानी
- कौन हैं हसदेव बचाओ आंदोलन से जुड़े आलोक शुक्ला जिन्हें मिला है ग्रीन नोबेल पुरस्कार?
- अमृतकाल में 'सरोवर' की राह ताकते मध्य प्रदेश के गाँव
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।