महिला क्रिकेट की सबसे महंगी लीग WPL अपने आखिरी पड़ाव में है, और एक 16 साल की खिलाड़ी शबनम शकील (Shabnam Shakil) वहां अपना परचम बुलंद कर रही हैं। आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बीच क्यों है शबनम खास।
बहुत कम खिलाडियों को ये गौरव हासिल है की उन्होंने किसी इनॉगरल टूर्नामेंट के पहली गेंदे डाली हों। यह तमगा भारत की 16 वर्षीय क्रिकेटर शबनम(Shabnam Shakil) को हासिल है जिन्होंने पहले अंतर्राष्ट्रीय अंडर 19 महिला टी 20 वर्ल्डकप में भारत की ओर से पहला ओवर डाला था। इसके अलावा शबनम WPL की सबसे की युवा खिलाडी हैं, गुजरात जायंट्स ने इन्हें 10 लाख में लिया है।
शबनम आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से आती हैं। शबनम दाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं जो मात्र 26 मीटर के रनअप से 110 KMPH की गति पर बॉल डालती हैं। शबनम का क्रिकेट को लेकर रुझान उनके पिता मोहम्मद शकील को देखकर आया जो अपने क्लब के लिए फ़ास्ट बोलिंग करते थे। मोहम्मद शकील ने बताया की शबनम ने 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था। बकौल शबनम उनके पिता ही उनके पहले कोच हैं, जिन्होंने शबनम को फ़ास्ट बोलिंग की बारीकियां सिखाई।
8 साल की उम्र में ही शबनम ने विशाखापत्तनम की VDCA क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर ली जहां शबनम को कोच नागराजू मिले जो की अभी भी शबनम को कोच करते हैं। नागराजू ने शबनम के रनअप, एक्शन पे काम किया और वो बहुत ही छोटी उम्र में एक ICC इवेंट खेल पाईं। नागराजू शबनम की तारीफ करते हुए कहते हैं की उसके पास एक फास्ट बॉलर की सबसे बड़ी खूबी है जो की है 'इंटेंट'।
महज 15 साल की उम्र में ही शबनम अंडर 19 T20 वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और WPL की सबसे युवा खिलाड़ी भी। शबनम भारत और नूज़ीलैण्ड की अंडर 19 टीम के बीच हुई सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अपने पहले WPL मैच में ही शबनम ने मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण मैच जिताया। शबनम ने UP वारियर्स की अलीसा हीली, चमारी अटापट्टू और श्वेता शहरावत जैसे धुरंधरों को चलता किया, जो बताता है की उनका ये स्पेल कोई तुक्का नहीं था।
ब्रेट ली के एक्शन की फैन शबनम अभी मात्र 16 साल की है और उनके सामने लम्बा करिअर है। अब जब की BCCI महिला क्रिकेट को लेकर काफी सक्रिय है, एक ओर BCCI सबसे महगी महिला क्रिकेट लीग करा रहा है वहीं दूसरी ओर BCCI ने महिला और पुरुष क्रिकेटर्स की सैलरी भी एक सामान कर दी है, ऐसे में भारत में महिला क्रिकेट का भविष्य और उसमें शबनम शकील(Shabnam Shakil) का योगदान देखना रोचक होगा।
यह भी पढ़ें
पर्यावरण के लिहाज़ से कितनी सस्टेनेबल है स्मार्ट सिटी भोपाल?
क्या होती है स्मार्ट सिटी, भारत में अब तक कितने ऐसे शहर तैयार हुए हैं?
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी