कविता, कक्षा - 11, लमचूला, गरुड़, बागेश्वर, उत्तराखंड | पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के बागेश्वर जिला स्थित गरुड़ ब्लॉक के लमचूला गांव में लड़का और लड़की के बीच भेदभाव जैसी संकुचित विचारधारा आज भी हावी है. यहां महिला के गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक, उसे लड़के को जन्म देने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण घर की बुज़ुर्ग महिलाएं भी इस कृत्य में शामिल होती हैं. इन ग्रामीण क्षेत्रों में लड़के को वंश का उत्तराधिकारी और लड़की को बोझ समझा जाता है.
(लैंगिग असमानता पर आधारित यह पोस्टर उत्तराखंड के बागेश्वर जिला स्थित गरुड़ ब्लॉक के लमचूला गांव की कविता ने बनाया है. यह गांव न केवल बुनियादी सुविधाओं से वंचित है बल्कि यहां लड़कियों को शिक्षा और अन्य मौलिक अधिकारों से भी वंचित रखा जाता है. ऐसी विषम परिस्थिति को समाज के सामने लाने के लिए कविता ने पोस्टर को माध्यम बनाया है)
Also Read
चित्रों के ज़रिए: लड़कियों के प्रति अन्यायपूर्ण विचार
Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on Facebook, Twitter, Koo App, Instagram, Whatsapp and YouTube. Write us on [email protected]