Powered by

Advertisment
Home हिंदी

Kamal Nath: वो कमलनाथ जिन्हें 'आयरन लेडी' ने राजीव और संजय के बाद बताया था अपना तीसरा बेटा...

कमलनाथ का राजनीतिक कैरियर 1980 से प्रारंभ हुआ.छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके नाथ 2011 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री चुने गए थे।

By kapilsharma
New Update
Congress Leader Kamal Nath Madhya Pradesh Election 2023

Madhya Pradesh Elections 2023: कमलनाथ मध्य प्रदेश के न सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री रहे बल्की उनकी छवी एक कद्दावर नेता और उद्यमी की भी रही है. लेकिन क्या आपको पता है उनकी एक पहचान पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे के रूप में होती है. संजय गांधी और कमल नाथ की दोस्ती कॉलेज के दिनों में हुई लेकिन ये दोस्ती इतनी प्रगाढ़ हुई की कमल नाथ गांधी परिवार के सबसे करीबी और विश्ववास पात्रों में गिने जाने लगे. 13 दिसंबर 1980, सत्ता जनता पार्टी की थी और कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही थी. इस बीच छिंदवाड़ा से पहली बार चुनाव लड़ रहे कमल नाथ के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची इंदिरा गांधी ने सभा से कमल नाथ की ओर इशारा करते हुए कहा था, ये सिर्फ कांग्रेस नेता नहीं हैं, राजीव गांधी और संजय गांधी के बाद मेरे तीसरे बेटे हैं.

Advertisment

कमल नाथ और संजय की दोस्ती के चर्चे
राजनीतिक गलियारों में संजय और कमल नाथ की दोस्ती के चर्चे भी काफी मशहूर हैं. कहते हैं कि आपातकाल के दिनों में नाथ गांधी परिवार के साये के रूप में बने रहे. उन दिनों ये नारा भी जोर-शोर से गूंजा था, इंदिरा के दो हाथ, संजय गांधी और कमल नाथ. कमल नाथ कई मौकों पर कह चुके हैं कि उन्हें आज भी संजय गांधी की कमी खलती है. नाथ की दोस्ती संजय से दून कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई. एक चर्चित वाकया यह भी है कि एक मामले में संजय गांधी को कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेजा. इंदिरा संजय की सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं. इस बीच कमलनाथ ने जानबूझकर एक जज पर कागज का गोला बना कर फेंका. कोर्ट की अवमानना के लिए कमल नाथ को भी सात दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजा गया.

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. एक कुशल राजनीतिक हैं और वे यूपीए की सरकार में केंद्रीय शहरी विकास एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी छिंदवाड़ा से प्रत्याशी घोषित कर सकती है. भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट से विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी घोषित किया है।

जन्म और परिवार और शिक्षा

कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय महेंद्र नाथ है और उनकी माता का नाम स्वर्गीय लीला नाथ है। उनकी पत्नी का नाम अलका नाथ है और उनके दो बच्चे हैं। उनके पहले बच्चे का नाम नकुलनाथ हैं। नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। दूसरे बेटे का नाम बकुल नाथ है जो की बिजनेसमैन है। कमलनाथ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दून स्कूल देहरादून से पूरी की है। उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय के सेंट जेवियर कॉलेज से वाणिज्य स्नातक बी. कॉम की डिग्री प्राप्त की है।

कमलनाथ का राजनीतिक कैरियर

कमलनाथ ने अपना राजनीतिक कैरियर सन् 1980 से प्रारंभ किया। वह  छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके हैं। कमलनाथ को सन् 1991 में संघ के मंत्रियों की परिषद में पर्यावरण एवं वन मंत्री के रूप में शामिल किया गया था। फिर उन्हेंनें सन् 1995 से सन् 1996 तक केंद्रीय राज्य मंत्री, वस्त्र (स्वतंत्र प्रभार) के पद पर काम किया। कमलनाथ ने सन 2001 से 2004 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के  जनरल सेक्रेट्री के रूप में काम किया। सन् 2004 में 14 वीं लोकसभा में वह  छिंदवाड़ा से निर्वाचित हुए. उन्हें मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के पद पर रहकर काम किया।

Agar Seat results 2020: congress candidate Vipin wankhede won from agar BJP manoj manohar utwal defeated Madhya Pradesh By Election Exit Poll Results 2020: BJP zero on7 seats of Chambal congress can Clean sweep rahul gandhi, madhya pradesh, congress, kamalnath, jtotiraditya scindia
Kamal Nath | Photo Twiter

सन् 2009 में 15वीं लोकसभा  के चुनाव हुए इस बार फिर से वह छिंदवाड़ा से निर्वाचित हुए। इस बार उन्हें  केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बनाया गया।  सन् 2011 कैबिनेट में फेरबदल किया गया। सन् 2011 में कमलनाथ को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री बनाया गया। सन् 2014 में 16 वीं लोकसभा के चुनाव हुए और कमलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। कमलनाथ को सन् 2018 में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। सन् 2018 में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए और कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाई। 17 दिसंबर 2018 को  कमलनाथ को  मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया।  23 मार्च 2020 तक कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें।

यह भी पढ़ें

Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected]