Bhopal Elder Abuse: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ा दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है की युवक ने अपनी बूढी मां को गले से कस कर पकड़ रखा है, और उसकी पत्नी बेरहमी से बूढ़ी महिला की पिटाई कर रही है।
ये मामला भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। घटना के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जहांगीराबाद पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी के घर पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। आरोपी का नाम दीपक सेन बताया जा रहा है, जो की बरखेड़ी में एक सलून चलाता है।
आम होता जा रहा है भारत में बुजुर्गों के प्रति दुर्व्यवहार
भारत में बुजुर्गों के प्रति दुर्व्यवहार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुजुर्ग हेल्पलाइन 1090 और 14567 के डेटा को आधार मानें तो लॉकडाउन के बाद इस प्रकार की शिकायतों में 251 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इनमे से 35 प्रतिशत मामले मौखिक दुर्व्यवहार के हैं और 30 फीसदी मामलों में शारीरिक दुर्व्यवहार की शिकायत की गई है। इनमे से आधे से अधिक मामले ऐसे हैं जिनमे इन बुजुर्गों को इनके अपने बेटों ने ही प्रताड़ित किया है।
2023 में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 प्रकाशित की थी। इसके आंकड़ों के अनुसार 59 फीसदी बुजुर्गों ने महसूस किया की समाज में दुर्व्यवहार प्रचलित है, हुए 10 फीसदी बुजुर्गों ने बताया की वे खुद भी इससे पीड़ित हैं। इस दुर्व्यवहार का आम कारण है कि बुजुर्ग एक उम्र के बाद अपने बच्चों पर बोझ बन जाते हैं।
बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के प्रयास
सरकार की कई योजनाएं इस प्रयास से चलाई गई हैं की देश के बुजुर्ग आत्मनिर्भर हो सकें, मसलन राष्ट्रीय वयोश्री योजना (RVY) और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)। इसके अलावा 2007 का Maintenance And Welfare Of Parents And Senior Citizens Act भी है जो बुजुर्गों से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और मौखिक दुर्व्यवहार के लिए जुर्माने और सजा का भी प्रावधान करता है।
भारत में बुजुर्गों की वास्तविक स्थिति इन आंकड़ों से भी अधिक गंभीर है, क्यों की कई मामले ऐसे है जो रिपोर्ट नहीं किये जाते हैं। 2019 में MWPSC ACT के संशोधन विधेयक के आंकड़ों की माने तो देश की कुल आबादी में बुजुर्गों की हिस्सेदारी 2026 तक बढ़कर 12.5 फ़ीसदी और 2050 तक 19 फ़ीसदी से अधिक होने होने का अनुमान है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है की नीतियों के सही क्रियान्वयन के साथ हम देश के युवाओं बुजुर्गों के प्रति बेहतर सामाजिक चेतना प्रसारित करने का भी प्रयास करें, ताकि ऐसी घटनाए कम से कम सामने आएं।
Sonam Wangchuck का क्लाईमेट फास्ट, क्यों उनकी मांगों पर देश का ध्यान नहीं?
भारत में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करने के लिए क्या हैं दिशानिर्देश?
Extreme Weather Events: मार्च के दूसरे हफ़्ते में चरम मौसम घटनाओं ने दुनियाभर में मचाई तबाही
Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल…
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी