Powered by

Home हिंदी

5 States Assembly Elections 2023: वोटिंग की तारीखों का ऐलान, जानिए महत्वपूर्ण तथ्य

5 States Assembly Elections 2023: आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, मिज़ोरम और तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं

By Ground Report
New Update
5 states assembly elections

5 States Assembly Elections 2023: आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, मिज़ोरम और तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं. सोमवार सुबह हुई घोषणा के अनुसार इन राज्यों में 7 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच अलग-अलग चरणों में वोटिंग की जाएगी. वहीँ चुनाव परिणाम की बात करें तो 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार छातीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएँगे. वहीँ मध्य प्रदेश सहित बाकी राज्यों में एक चरण में ही चुनाव होने हैं.

आइये जानते हैं इन चुनावों से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

5 States Assembly Elections 2023: कहाँ कब वोटिंग

इन चुनावों की शुरुआत छत्तीसगढ़ से होगी. यहाँ 2 चरणों में चुनाव संपन्न किए जाएँगे. पहले चरण की वोटिंग 7 नवम्बर को होगी वहीँ दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवम्बर को होगी. दूसरे चरण के चुनाव के दिन ही यानि 17 नवम्बर को मध्यप्रदेश में वोटिंग होगी. वहीँ 7 नवम्बर को ही मिज़ोरम में भी वोटिंग होगी. राजस्थान में 23 नवम्बर को वोटिंग संपन्न करवाई जाएगी. अंतिम चरण में 30 नवम्बर को तेलंगाना में वोटिंग होगी.

Madhya Pradesh Election dates 2023

मध्यप्रदेश

  1. पाँचों राजों में से मध्यप्रदेश विधान सभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है. 
  2. यहाँ की 230 सीटों में चुनाव होने वाले हैं. यहाँ एससी और एसटी श्रेणी के लिए सबसे ज़्यादा सीटें आरक्षित हैं.
  3. एससी श्रेणी के लिए आरक्षित सीटों की संख्या 35 है वहीँ 47 सीटें एसटी समुदाय के लिए आरक्षित हैं. दोनों ही श्रेणी में यह आँकड़ा 5 राज्यों में सबसे ज़्यादा है.
  4. मध्यप्रदेश में वोटरों की संख्या 5 राज्यों की तुलना में सबसे ज़्यादा है. यहाँ 5 करोड़ 61 लाख 36 हज़ार 229 वोटर्स हैं.
  5. यहाँ कुल 64 हज़ार 523 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएँगे जो बीते विधानसभा (65,367) के मुकाबले कम हैं. 
Mizoram Election Schedule

मिज़ोरम

  1. यह सभी लिहाज़ से पाँचों राज्यों में से सबसे छोटा राज्य है.
  2. यहाँ कुल 40 विधान सभा सीट्स हैं जिनमें से 39 सीटें एसटी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं.
  3. यहाँ कुल 8 लाख 56 हज़ार 868 वोटर्स हैं.
  4. यहाँ इस बार 50 हज़ार 611 वोटर्स पहली बार वोट डाल रहे होंगे. 
  5. केवल एक थर्ड जेंडर यहाँ वोटर के रूप में शामिल होगा/होगी.   
chattisgarh election schedule

छत्तीसगढ़

  1. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधान सभा सीट्स हैं जिनमें से 10 सीट्स एसटी और 29 सीट्स एसटी समुदाय के लिए आरक्षित हैं. 
  2. यहाँ कुल 2 करोड़ 3 लाख 80 हज़ार 79 वोटर्स हैं. 
  3. यहाँ 2 लाख 63 हज़ार 829 युवा वोटर्स पहली बार वोट दे रहे होंगे.
  4. यहाँ कुल 24 हज़ार 109 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएँगे. यह बीते विधानसभा चुनावों में बने पोलिंग बूथ (23 हज़ार 677) की तुलना में ज़्यादा हैं.
  5. यहाँ 790 थर्ड जेंडर वोट दाल रहे होंगे.
Rajasthan Election Schedule

राजस्थान 

  1. राजस्थान की कुल 200 सीटों में से एससी और एसटी के लिए क्रमशः 34 और 25 सीट आरक्षित हैं.
  2. यहाँ 22 लाख 4 हज़ार 514 वोटर्स पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट डाल रहे होंगे. यह पाँचों राज्यों में सबसे ज़्यादा है. 
  3. पाँचों प्रदेशों में सबसे ज़्यादा राजस्थान में 1 लाख 41 हज़ार 890 सर्विस वोटर्स वोट डालेंगे.
  4. सीनियर सिटिज़न के वोटर होने के मामले में भी राजस्थान सबसे ऊपर है. यहाँ 11 लाख 78 हज़ार 285 सीनियर सिटिज़न वोट डालेंगे.
  5. दिव्यांग वोटरों की संख्या भी पाँचों प्रदेशों में सबसे ज़्यादा (5 लाख 60 हज़ार 990) है.
Telangana Election Schedule

तेलंगाना

  1. तेलंगाना में कुल 119 सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें से 19 सीट एससी और 12 सीट एसटी श्रेणी के लिए आरक्षित है.
  2. यहाँ 5 लाख 32 हज़ार 990 युवा पहली बार वोटर के रूप में चुनाव में सहभागिता करेंगे.
  3. तेलंगाना में सबसे ज़्यादा 2 हज़ार 557 थर्ड जेंडर वोटर होंगे.
  4. यहाँ 35 हज़ार 356 पोलिग स्टेशन होंगे.
  5. करीब 5 लाख 6 हज़ार 493 दिव्यांग नागरिक वोट दे रहे होंगे.

Keep Reading

Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected]