Powered by

Home हिंदी

कटनी: खेत में बिजली टावर लगाने का विरोध कर रही महिला को पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा

कटनी, मध्यप्रदेश के कौरैया गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें महिला पुलिसकर्मी एक महिला को बाल पकड़कर घसीटती (Woman Dragged by Hair in Katni) नज़र आ रही है।

By Pallav Jain
New Update
Woman Dragged by Hair in Katni

कटनी, मध्यप्रदेश के कौरैया गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें महिला पुलिसकर्मी एक महिला को बाल पकड़कर घसीटती (Woman Dragged by Hair in Katni) नज़र आ रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल इस महिला का नाम चैना बाई काछी है, यह अपनी ज़मीन पर इलेक्ट्रिसिटी टावर लगाने का विरोध कर रही थी। जब पुलिसवाले जेसीबी लेकर इनकी ज़मीन खाली करवाने आए तो, घर के लोगों ने विरोध किया। विरोध कर रही चैना बाई काछी को महिला पुलिसकर्मियों ने बेरहमी के साथ बाल पकड़कर उनकी ज़मीन से हटाया।

यह घटना (Woman Dragged by Hair in Katni) 6 जुलाई 2023 की है, जब महिला के साथ यह बदसलूकी हुई। पुलिस जीसीबी लेकर अचानक चैना बाई के खेत पर पहुंची थी और खेत की बाउंड्री तोड़ रही थी।

पुलिस का क्या कहना है?

वीडियो के वायरल होने का बाद सीनियर पुलिस अफसर मनोज केडिया ने कहा कि

"महिला का साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई है। पुलिस ने नियम के मुताबिक ही कार्रवाई की है। यह महिला कार्रवाई में बाधा डाल रही थी और तमाशा कर रही थी इसीलिए इ्न्हें अहतियातन गिरफ्तार किया गया।"

चैना बाई काछी ने आरोप लगाए हैं कि उनकी ज़मीन पर इलेक्ट्रिसिटी टावर लगाने की ऐवज़ में उन्हें सरकार की ओर से मुआवज़ा नहीं दिया गया है। कॉन्ट्रैक्टर, राजस्व अधिकारी और पुलिसवाले उनकी ज़मीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए जब जीसीबी लेकर पुलिस उनकी ज़मीन पर आई तो वो उसके सामने अड़ गए। इस विरोध में उनकी बेटियों के साथ भी पुलिस अभद्रता से पेश आई।

पुलिस ने चैनाबाई और उनकी बेटी पूनम को सीआरपीसी के सेक्शन 151 (बिना वॉरंट के क्राईम होने की शंका में) दो दिन तक जेल में रखा।

जेल से छूटने के बाद चैनाबाई ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की लेकिन कलेक्टर ने इस पर कोई ऐक्शन नही लिया।

मौके पर वीडियो बना रहे लोगों के फोन से पुलिस ने वीडियो भी डिलीट करवाए लेकिन एक वीडियो (Woman Dragged by Hair in Katni) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसकी वजह से पुलिस को बयान जारी करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।