केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय दोरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal) हाईअलर्ट पर है। अधिकतर चौराहों पर भारी पुलिस बल और चेकिंग जारी है। अमित शाह 21 और 22 अगस्त मध्य प्रदेश में रुकेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ((Amit Shah)) के दौरे को देखते हुए प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल (Bhopal) के होटल ताज में के ठहरने की संभावना है। वो कई अलग-अलग कार्यक्रमों और बैठक में हिस्सा लेंगे।
क्या है Amit Shah के मध्य प्रदेश आने की ख़ास वजह?
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कई राज्यों के सीएम शामिल होंगे। सबसे पहले अमित शाह (Amit Shah) मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।
नक्सली समस्या,छत्तीसगढ़ गठन से जुड़े लंबित मामले, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश संयुक्त केन बेतवा लिंक परियोजना साइबर अपराध एवं अन्य राज्य स्तरीय समन्वय विषयों इस मध्य क्षेत्रीय परिषद की पूर्ण बैठक में चर्चा की जाने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 1 साल के अंदर ये दूसरा महत्वपूर्ण दौरा है। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर भी संगठन में कयास लगाए जा रहे हैं। अमित शाह के इस दौरे से चुनाव को भी जोड़कर देखा जा रहा है।
आगामी विधानसभा की ज़मीन करेंगे तैयार
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल में ही नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और पुलिस लैब का उद्घाटन करेंगे और मध्यप्रदेश विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित नई शिक्षा नीति के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
भोपाल में बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी और संगठन के नेता लगातार व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री का पूर्ण प्रशासनिक दौरा बताया जा रहा है। लेकिन इस दौरान पार्टी संगठन और उसके पदाधिकारियों से भी चर्चा की संभावना बनती नज़र आ रही है। भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू करती नज़र आ रही है।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter, Koo App, Instagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at GReport2018@gmail.com
- North India, including Kashmir might run out of fresh water by 2060
- Climate Change and concern of Jammu and Kashmir