मिट्टी के देवा: मूर्तिकार प्रकाश बेदी की चौथी पीड़ी सीख रही है मूर्तियां बनाना
प्रकाश बेदी पिछली तीन पीड़ियों से मूर्ती बनाकर ही अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। उनके दादा मैनपुरी इटावा के रहने वाले थे, सीहोर शहर के आराकश मौहल्ले में ही प्रकाश का जन्म हुआ।