Powered by

Advertisment
Home हिंदी

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल...

Loksabha Elections 2024 announcement in hindi लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान यहां देखें पूरा शेड्यूल

By Ground Report Desk
New Update
Loksabha Elections 2024 announcement in hindi

Loksabha Elections 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू दी है. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को पूरा हो जाएगा. इस कड़ी में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए देश भर में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के लिए पहले चरण में वोटिंग 19 अप्र को होगी. जबकी अंतिम 7वें फेज की वोटिंग 1 जून को होगी और मतों की गणना 4 जून को होगी. यहां देखें चरणबद्ध तरीकें से वोटिंग डे का पूरा शेड्यूल.

Advertisment

पहला चरण: 21 राज्य, 102 सीटें
पहले चरण के लिए 20 मार्च को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप सहित पुद्दुचेरी की कुल 102 सीटों पर मतदान होगा.

दूसरा चरण: 13 राज्य, 89 सीटें
दूसरे चरण के लिए 28 मार्च को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की कुल 89 सीटों पर वोटिंग की जाएगी.

तीसरा चरण: 12 राज्य, 94 सीटें
तीसरे फेज में 12 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए 07 मई को वोटिंग होगी. इनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर नागर हवेली और दमन दीव की कुल 94 सीटों पर वोटिंग होगी.

चौथा चरण: 10 राज्य 96 सीटें
18 अप्रैल को चौथे चरण का गज़ेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. इसके लिए आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की कुल 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा.

पांचवा चरण: 8 राज्य 49 सीटें
पांचवे चरण के लिए 26 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इनमें छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रेदश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, लद्दाख की 49 सीटों पर 20 मई को वोटिंग की जाएगी.

छंटवा चरण: 7 राज्य 57 सीटें
छंटवे चरण के लिए 29 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए 25 मई को बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी.

सातवां चरण: 8 राज्य 57 सीटें
सातवें चरण के लिए 07 मई को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इनमें बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ की कुल 57 सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:
अर्जेंटीना में आई बाढ़ से संकट में सोयाबीन की फसल, सूखे से गेहूं भी हुआ था प्रभावित

एनजीटी ने बंध बरेठा वन्यजीव अभ्यारण में अवैध खनन की जांच के आदेश दिए

भीषण जल संकट के मुहाने कैसे पहुंचा हैदराबाद?

You can connect with Ground Report on FacebookTwitterInstagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at [email protected]