Skip to content
Home » HOME » ऑनलाइन मूर्तियां मंगवाकर बोला-ज़मीन से निकली हैं ; आने लगा चढ़ावा…

ऑनलाइन मूर्तियां मंगवाकर बोला-ज़मीन से निकली हैं ; आने लगा चढ़ावा…

कहा जाता है धर्म से अच्छा कारोबार कुछ और नहीं..! उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक लड़के ऐसा ही कुछ करनामा कर दिया। युवक ने हिंदू देवी-देवताओं की सुंदर-सुंदर मूर्तियों ऑनलाइन मंगवाई। उनको खुद ज़मीन में गाड़ दिया। फिर गांव के लोगों में फैला दिया कि ज़मीन से भगवान की मूर्तियां निकल आई हैं। लोगों ने पूजा पाठ कर पैसे चढ़ाना शुरू कर दिया। लेकिन डिलीवरी बॉय ने पुलिस को सच्चाई बता कर युवक को पकड़वा दिया

उन्नाव : कैसे खुला युवक के ठगी का खेल

यह हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज इलाके के महमदपुर गांव का है। आरोपी का नाम रवि है। आरोपी रवि ने ऑनलाइन हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मंगवाईं। फिर उनको एक खेत में खुद ही गाड़ दिया। गांव में फैला दिया कि यहां पर ज़मीन के अंदर से मूर्तियां निकल आई हैं। गांव वालों ने मूर्तियां देखते ही पूजा-पाठ शुरू कर दी। पैसे का चढ़ावा चढ़ने लगा।

Also Read:  मध्यप्रदेश में खेतों में जल रही पराली, बढ़ रहा प्रदूषण फिर भी इस पर बहस नहीं

फिर आरोपी रवि के इस गेम प्लान का फांडा डिलीवरी बॉय ने फोड़ दिया। डिलीवरी बॉय गोरेलाल ने पुलिस को जाकर बता दिया कि रवि ने मूर्तियों का बक्सा ऑनलाइन मंगवाया था। फिर पुलिस वहां पहुंच गई। गांव वालों को बताया कि रवि सबको बेवाकूफ बना रहा है। रवि ने इन मूर्तियों को मात्र 169 रुपये में ऑनलाइन खरीदा है। यह गां वालों से पैसा बनाना चाहता है। पुलिस ने आरोपी रवि, रवि के पिता और पिता पापा अशोक को हिरासत में ले लिया।

Also Read:  क्या है Global Stocktake और क्यों ज़रूरी है यह हमारे लिए?

पुलिस ने मामले का खुलासा करते कहा

“अशोक और उनके दो लड़के पिछले 2 दिनों से गांव के लोगों को बहला फुसला रहे थे कि उनके खेत में कोई सपना आया है। जिसके माध्यम से उन्होंने खेत में खुदाई की और खुदाई में मूर्तियां निकली हैं। और वहां पर एक मंदिर स्थापित करना चाह रहे थे। जांच की गई तो पाया गया यह मूर्तियां उन्होंने ऐमज़ॉन से मंगाई थी। फिर गांव के लोगों को सही बात बताई गई।”

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।

आंधी और बारिश आते ही क्यों कट जाती है आपके घरों की बिजली?

झारखंड : एकतरफा प्यार में अंकिता को ज़िदा जलाने वाला शाहरुख कौन है ?

Author

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Advertisements