Powered by

Home Hindi

ऑनलाइन मूर्तियां मंगवाकर बोला-ज़मीन से निकली हैं ; आने लगा चढ़ावा...

उन्नाव में युवक ने मूर्तियों ऑनलाइन मंगवाई। खुद ज़मीन में गाड़ दिया। फिर गांव में फैला दिया कि ज़मीन से भगवान की मूर्तियां निकल आई हैं।

By Ground report
New Update
ऑनलाइन मूर्तियां मंगवाकर बोला-ज़मीन से निकली हैं ; आने लगा चढ़ावा...

कहा जाता है धर्म से अच्छा कारोबार कुछ और नहीं..! उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक लड़के ऐसा ही कुछ करनामा कर दिया। युवक ने हिंदू देवी-देवताओं की सुंदर-सुंदर मूर्तियों ऑनलाइन मंगवाई। उनको खुद ज़मीन में गाड़ दिया। फिर गांव के लोगों में फैला दिया कि ज़मीन से भगवान की मूर्तियां निकल आई हैं। लोगों ने पूजा पाठ कर पैसे चढ़ाना शुरू कर दिया। लेकिन डिलीवरी बॉय ने पुलिस को सच्चाई बता कर युवक को पकड़वा दिया

https://twitter.com/Benarasiyaa/status/1565246524728041472

उन्नाव : कैसे खुला युवक के ठगी का खेल

यह हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज इलाके के महमदपुर गांव का है। आरोपी का नाम रवि है। आरोपी रवि ने ऑनलाइन हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मंगवाईं। फिर उनको एक खेत में खुद ही गाड़ दिया। गांव में फैला दिया कि यहां पर ज़मीन के अंदर से मूर्तियां निकल आई हैं। गांव वालों ने मूर्तियां देखते ही पूजा-पाठ शुरू कर दी। पैसे का चढ़ावा चढ़ने लगा।

फिर आरोपी रवि के इस गेम प्लान का फांडा डिलीवरी बॉय ने फोड़ दिया। डिलीवरी बॉय गोरेलाल ने पुलिस को जाकर बता दिया कि रवि ने मूर्तियों का बक्सा ऑनलाइन मंगवाया था। फिर पुलिस वहां पहुंच गई। गांव वालों को बताया कि रवि सबको बेवाकूफ बना रहा है। रवि ने इन मूर्तियों को मात्र 169 रुपये में ऑनलाइन खरीदा है। यह गां वालों से पैसा बनाना चाहता है। पुलिस ने आरोपी रवि, रवि के पिता और पिता पापा अशोक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते कहा

"अशोक और उनके दो लड़के पिछले 2 दिनों से गांव के लोगों को बहला फुसला रहे थे कि उनके खेत में कोई सपना आया है। जिसके माध्यम से उन्होंने खेत में खुदाई की और खुदाई में मूर्तियां निकली हैं। और वहां पर एक मंदिर स्थापित करना चाह रहे थे। जांच की गई तो पाया गया यह मूर्तियां उन्होंने ऐमज़ॉन से मंगाई थी। फिर गांव के लोगों को सही बात बताई गई।"

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

आंधी और बारिश आते ही क्यों कट जाती है आपके घरों की बिजली?

झारखंड : एकतरफा प्यार में अंकिता को ज़िदा जलाने वाला शाहरुख कौन है ?

Tags: ऑनलाइन मूर्तियां उन्नाव