Powered by

Home Hindi

Bhopal आ रहे PM Modi का काफिला क्या आपके इलाके से भी गुजरेगा? ये रहा उनका मिनट टू मिनट Schedule

PM Modi Bhopal Scheduled : Bhopal आ रहे PM Modi का काफिला क्या आपके इलाके से भी गुजरेगा? देखें पूरा शेड्यूल

By Ground report
New Update
Bhopal आ रहे PM Modi का काफिला क्या आपके इलाके से भी गुजरेगा? ये रहा उनका मिनट टू मिनट Schedule

PM Modi Bhopal Schedule : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल दौरे पर हैं. पीएम मोदी एक अप्रैल शनिवार सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित होंगे. इसके बाद सवा तीन बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. (PM Modi Bhopal Schedule)

तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले भोपाल में एक रोड शो होना था. लेकिन, इंदौर हादसे के चलते इसे रद्द करना पड़ा. वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को राजधानी में तैनात किया गया है. वहीं ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.

पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर तक हेलीकॉप्टरों के घेरे में पहुंचेंगे. इसके लिए लाल परेड ग्राउंड पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. इसके बाद पीएम मोदी लाल परेड ग्राउंड से कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह पहुंचेंगे.पीएम मोदी के दौरे के दौरान रानी कमलापति स्टेशन पर लोगों की और ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2, 31 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद रहेगा. डाउन गाड़ियां प्लेटफॉर्म नंबर-3 से पास होंगी. 31 मार्च को गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-4/5 से शुरू होगी. गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-4/5 से शुरू होगी. प्लेटफॉर्म नंबर 1 की साइड से एंट्री सुरक्षा कारणों से बंद रहेगी, यात्रियों की एंट्री प्लेटफॉर्म नंबर 5 की साइड से होगी.

ये है पीएम मोदी का भोपाल दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल:

  • सुबह 8:05 बजे- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे
  • सुबह 9:25 बजे- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पहुंचेंगे
  • सुबह 9:30 बजे- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिये रवाना होंगे
  • सुबह 9:50 बजे- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे
  • सुबह 10:00 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे
  • दोपहर 3:05 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे
  • दोपहर 3:15 बजे- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे. यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे
  • दोपहर 3:35 बजे-कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
  • दोपहर 3:45 बजे- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे
  • शाम 4:10 बजे- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected].