Powered by

Home Hindi

मुंबई के एक प्ले स्कूल में बच्चों को बेहरमी से पीटती टीचर्स का वीडियो वायरल, क्या है पूरा मामला?

मुंबई में Rhymes and Rumbles Playschool का एक (Playschool assault video) वायरल है जिसमें टीचर्स बच्चों को पीटती हुई दिख रही हैं।

By Pallav Jain
New Update
Rhymes and rumbles playschool assault video

महाराष्ट्र के मुंबई में कांदीवली वेस्ट स्थित Rhymes and Rumbles Playschool का एक वीडियो वायरल है जिसमें टीचर्स मासूम बच्चों के साथ दुर्रव्यवहार करती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो (Playschool assault video) को देखने के बाद लोग गुस्से में हैं और टीचर्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वीडियो (Playschool assault video) में देखा जा रहा है कि टीचर्स बेहद ही छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से मार रही हैं और उन्हें डांट रही हैं। पुलिस ने वीडियो के वायरल होने और पैरेंट्स की शिकायत के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, और दो टीचर्स पर खास तौर पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने जुवेनाईल जस्टिस एक्ट 2015 के सेक्शन 23 के तहत मामला दर्ज किया है।

बच्चों के पैरेंट्स का कहना है कि उनके बच्चों के साथ जिस तरह से व्यवहार हो रहा था उससे बच्चे डरे डरे रहने लगे थे, उनके बिहेवियर में काफी चेंज हो रहा था।

27 मार्च को पैरेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट में शिकायत दर्ज करवाई थी। मैनेजमेंट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज (Playschool assault video) चेक करवाया तो इसमें पाया कि टीचर्स बच्चों के सात बेहद ही खराब व्यवहार कर रही हैं। इसके बाद मैनेजमेंट और पैरेंट्स ने पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी।

पुलिस ने अब तक की जांच में पाया है कि टीचर्स बच्चों को गिरा रही थी, पिंच करती थी, लगातार थप्पड़ मारती थी और बुक्स से ही बच्चों को पीटती थी, टीचर्स के इस बर्ताव की वजह से बच्चे डरे और सहमे रहने लगे थे।

पुलिस के मुताबिक बच्चों के साथ यह असॉल्ट तीन महीने से चल रहा था, जनवरी से मार्च तक बच्चे प्रताड़ित हो रहे थे।

Rhymes and Rumbles Playschool कब शुरु हुआ?

आपको बता दें कि इस Rhymes and Rumbles Playschool में कुल 28 बच्चे पढ़ रहे थे। इसकी शुरुवात सितंबर 2022 में हुई थी। टीचर्स के बर्ताव की वजह से बच्चे मेंटल ट्र्रॉमा से गुजर रहे थे।

एक बच्चे के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनका बच्चा एग्रेसिव हो रहा था, और घर के लोगों को हिट भी करने लगा था। जब उन्हें चिंता हुई तो उन्होंने प्ले स्कूल में पढ़ रहे बाकि बच्चों के मां बाप से बात की। जब सभी ने सेम कंप्लेंट की तो फिर सभी पैरेंट्स ने मिलकर स्कूल मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की।

इस मामले से सभी पैरेंट्स सीख ले सकते हैं, अगर आप अपने बच्चों के बिहेवियर में अचानक बदलाव देख रहे हैं, तो इसे नज़रअंदाज़ न करें। उनसे बात करें, स्कूल मैनेजमेंट को अपनी चिंता बताएं। कई बार बच्चे मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे होते हैं लेकिन वो आपसे इस बात को बताने से डरते हैं।

यह भी पढ़ें

Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected].