Powered by

Home Hindi

बिहार के सीतामढ़ी में नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर चाकू से हमला ; पुलिस ने बताई सच्चाई

बिहार के सीतामढ़ी में नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर चाकू से हमला ; एसपी का कहना है कि कुछ लोग जबरन मामले को सांप्रदायिक बनाने का प्रयाय कर

By Nehal Rizvi
New Update
Sitamarhi

नुपुर शर्मा विवाद (Nupur Sharma Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) ज़िले ख़बर आ रही है कि यहां एक युवक पर चाकू से इस लिय जानलेवा हमला कर दिया क्योंकि उसने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया (Social media) पर एक पोस्ट लगाया था। घटना बिहार के सितामढ़ी ज़िले के नानपुर थाना इलाके की है। हमले में अंकित झा नाम का व्यक्ति घायल है। जिसको डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीतामढ़ी : पीडित ने अपने बयान में क्या कहा

हमले में घायल में अंकित झा ने मीडिया को बताया- घटना का 15 जुलाई की है। मैं चाय की दुकान पर खड़ा था। अचानक वहां कुछ लोग आए मुझसे पूछा कि क्या तुम नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करते हो। जैसे मैंने उनसे कहा हां करता हूं। वैसे ही हमलावरों ने पहले हाथापाई की और मुझपर फिर चाकू से हमला कर दिया। अंकित ने बताया कि उसने दो हमलावरों को पकड़ लिया लेकिन करीब 25 लोगों की भीड़ आई और उन्हें छुड़ा ले गई।

इस मामले में चार युवक गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी, मोहम्मद नेहाल, मोहम्मद हेलाल और मोहम्मद बेलाल को आरोपी बनााय गया है। अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि पुलिस ने नूपुर शर्मा एंगल से इनकार कर दिया है। अंकित का कहना है कि हमलावरों से उसकी कोई जान पहचान नहीं है।

पूरे मामले पर पुलिस का क्या कहना है

सीतामढ़ी (Sitamarhi) एसपी ने बताया कि पीड़ित अंकित के भाई ने जो मुकदमा दर्ज करवाया है उसमें नुपुर शर्मा का कोई ज़िक्र नहीं है। अंकित के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। नशे में 4-5 लोगों ने वारदात को अंजाम दे दिया। लेकिन अब इसको जबरन सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की जा रही है। वारदात को अंजाम देने वालों दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

You can connect with Ground Report on FacebookTwitterKoo AppInstagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at [email protected]