Powered by

Home Hindi

Delhi Earthquake: दिल्ली में भूकंप के भारी झटके, दिल दहलाने वाला रात 2 बजे का मंजर!

Delhi Earthquake: दिल्ली में रात दो बजे भूकंप के भारी झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर 6.7 की तीव्रता भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया.

By Ground report
New Update
delhi earthquake, earthquakes in delhi

Delhi Earthquake: दिल्ली में रात दो बजे भूकंप के भारी झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. भूमि से यह 10 किलोमीटर अंदर आया था लेकिन दूर तक इसके झटके महसूस किये गये. राजधानी दिल्ली (delhi earthquake) के कई इलाकों में भूकंप के भारी झटके महसूस किये गये. जान बचाने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागते नजर आए. और सड़कों पर भीड़ जुट गई.

भूकंप के झटके महसूस होते ही. लोगों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. जान बचाने के लिए लोग सड़कों पर इकट्ठा होने लगे. दिल्ली स्थित मयूर विहार 1 में भी भूकंप के भारी झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्कैल पर 6.7 की तीव्रता का गय भूकंप था.

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल में 9 नवंबर को सुबह करीब 1.57 बजे नेपाल, मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. एएनआई के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी, वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.

दिल्ली पहले ही प्रदूषण की मार झेल रही है. वहीं अचानक भूकंप के झटके महसूस होना दोहरी मार जैसा है. नेपाल, चीन भारत विभिन्न इलाकों में भूकंप केझटके महसूस किये गये. भारत में राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यो मे झटके महसूस किये गये.

इमरान खान की जान बचाने वाले शख्स का वीडियो आया सामने

यूपी :  सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की जगह तांत्रिक का इलाज करते वीडियो वायरल

‘AAP ने हवाला के ज़रिए गुजरात भेजा 20 करोड़ का काला धन’

क्या है Elon Musk की Twitter Policy, ट्विटर अपने यूज़र्स का अकाउंट कब और कैसे करता है सस्पेंड ?

Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected]om