Powered by

Home Hindi

छत्तीसगढ़ में बचे हैं महज़ 7 बाघ, एमपी और महाराष्ट्र से सीएम बघेल ने लगाई मदद की गुहार

सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश स्थित कान्हा और महाराष्ट्र के चंद्रपुर के ताबोड़ा टाइगर रिजर्व से बाघों को छत्तीसगढ़ के अचानकमार वन क्षेत्र में शिफ्ट करने की तैयारी हैं।

By Ground report
New Update
Chattisgarh demands tiger from MP

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेष बघेल ने नर बाघ की मांग की है और महाराष्ट्र से मादा बाघ की। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश की भाजपा सरकार से किसी कांग्रेस शासित राज्य ने बाघ की मांग की हो। सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश स्थित कान्हा और महाराष्ट्र के चंद्रपुर के ताबोड़ा टाइगर रिजर्व से बाघों को छत्तीसगढ़ के अचानकमार वन क्षेत्र में शिफ्ट करने की तैयारी हैं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण यानी एनटीसीए ने छत्तीसगढ़ के अचानकमार वन क्षेत्र में प्रदेश से नर बाघ और महाराष्ट्र से मादा बाघ मंगवाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है।

इधर, वन्यप्राणी विशेषज्ञ अजय दुबे का कहना है कि

"छत्तीसगढ़ में 17 बाघ थे, लेकिन इनमें से महज 7 बचे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने बाघ लाने से पूर्व न तो टाइगर प्रोटेक्शन प्लान बनाया है और न ही उसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। यदि प्रदेश सरकार बाघ भेजना चाहती है तो पहले उसकी सुरक्षा सुनिष्चित की जानी चाहिए।

Chattisgarh demands tiger from MP

वहीं छत्तीसगढ़ ने प्रदेश से बाघ अनुवांशिक कारणों से मांगा हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों से अलग प्रजाति के बाघ आने से इनकी संख्या में संतुलन और सरवाइवल बना रहता हैं। 

ओडिशा की घटना से सबक 

इससे पहले ओडिशा सरकार ने भी मध्य प्रदेश से बाघ मांगा था, उनकी मांग को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार ने बाघ दिया भी था, लेकिन ओडिशा में नक्सली गतिविधियां और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के बाद बाघ की मौत हो गई थी। इस घटना पर प्रदेश के वन्यप्राणी विशेषज्ञ अजय दुबे ने एनटीसीए को पत्र लिखा था। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि प्रदेश बाघ देने से पहले छत्तीसगढ़ सरकार के बाघ की सुरक्षा इंतजाम और टाइगर प्रोटेक्शन प्लान की जानकारी ले, इसके बाद ही बाघ देने पर विचार करे। 

Keep Reading

Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on FacebookTwitterKoo AppInstagramWhatsapp and YouTube. Write us on [email protected].