Powered by

Home Hindi

ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा Didi;  क्या है बंगाल कनेक्शन ?

ट्विटर पर Didi शब्द तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है। यूज़र्स Didi को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से जोड़कर कमेंट्स करते नज़र आ रहे हैं।

By Nehal Rizvi
New Update
Didi

ट्विटर पर Didi शब्द तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है। यूज़र्स #Didi को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से जोड़कर तरह-तरह के कमेंट करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल में ममता (Didi) सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घाटाले से जुड़े मामले (Didi) में दो मंत्रियों समेत एक दर्जन से अधिक घरों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में करोड़ों रूपये का कैश पकड़ा है।

पार्थ चटर्जी मौजूदा समय ममता सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं, शिक्षा भर्ती कथित घोटाला जब हुआ। तब वो बंगाल के शिक्षा मंत्री थे। जानकारी के मुताबिक ED ने अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की। जहां 20 कोरड़ रूपये नकद बरामद हुए।

अर्पिता मुखर्जी को ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी का सबके करीबी बताया जाता है। बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी के नाम पर कुछ प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ मिले हैं जिसमें अब ईडी आगे की जांच कर रही है।

ममता सरकार के मंत्री के घर छापेमारी के बाद बंगाल में सियासत गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी इसे मुद्दा बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। दिल्ली से लेकर बंगाल तक भाजपा के नेता ममता पर हमलावर हो गए हैं।

बीजेपी नेता सुवेंदू अधिकारी ममता सरकार को घेर नज़र आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये मिले हैं। जानकारी तो ये भी मिली है कि ये पैसा शिक्षा मंत्रालय के लिफाफे में पड़ा मिला है।

वे पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की खास सहयोगी हैं। क्या ये मामले का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है?' एक और ट्वीट में उन्होंने इसे सिर्फ ममता सरकार का सिर्फ एक ट्रेलर करार बताया।

ट्विटर पर यूजर्स Didi के साथ ममता (Didi) सरकार पर हमला कर रहे हैं। तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं। ममता बैनर्जी के घर पर भी छापेमारी की बात लिख रहे हैं। भाजपा के सभी नेता ममता को लगातार घेर रहे हैं। पार्थ चटर्जी ममता के खास माने जाते हैं। बंगाल सियासत का माहौल इस छापेमारी के बाद गर्म होता दिख रहा है।

You can connect with Ground Report on FacebookTwitterKoo AppInstagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at [email protected]