Skip to content
Home » HOME » कैसे करें गणेश चतुर्थी पर गणपति की स्थापना?

कैसे करें गणेश चतुर्थी पर गणपति की स्थापना?

Ganesh chaturthi Puja rules

गणेश चतुर्थी का पर्व हर घर में मनाया जाता है, बाज़ारों में गणेश चतुर्थी के लिए छोटी और बड़ी मूर्तियां मिलती हैं। बड़ी मूर्तियां पांडाल बनाकर विराजमान की जाती हैं तो लोग घरों में भी गणेश जी की स्थापना करते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना गया है। 10 दिन तक घरों में गणेश जी की वजह से रौनक रहती है। भारत में कई मुस्लिम समाज के लोग भी गणेश जी की स्थापना करते हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हर वर्ष अपने घर में गणेश जी की स्थापना करते हैं।

कैसे होती है गणेश जी की पूजन?

  • बाज़ार से मूर्ती लाकर, चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना घर में होती है
  • गणेश जी के लिए एक साफ सुथरा और उंचा स्थान देखकर स्थापना की जाती है।
  • पूजा करने के बाद गणेश जी को उनके पसंद की चीज़ें चढाई जाती हैं
  • फूल, पान, मेवा, लड्डू, मोदक, गणेश जी को चढ़ाए जाते हैं।
  • चतुर्दशी तक सुबह और शाम गणेश जी की आरती करनी होती है।
Also Read:  Bhopal: वाहनों का प्रदूषण कैसे डालता है पर्यावरण और आप की सेहत पर असर?

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश की उपासना का पर्व है। भगवान शिव ने गणेश जी की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें भाद्रपद माह के चतुर्थी में तीनों लोग में उपासना का वरदान दिया था। तभी से गणेश चतुर्थी की शुरुवात हुई थी। इस वरदान में कहा गया कि जो कोई भी इस दौरान गणेश जी की भक्ति और उपासना करेगा उसके सारे विघ्न खत्म हो जाएंगे।

क्या है गणपति स्थापना का शुभ मुहुर्त

इस साल 31 अगस्त 2022 को गणेश जी की स्थापना के लिए सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 20 मिनट से दोपहर 01 बजकर 20 मिनट तक बताया गया है।

वर्ष 1630 से 80 के दौरान मराठा सम्राट शिवाजी के समय गणेश चतुर्थी का पर्व भव्य रुप से मनाना शुरु किया गया था। इसके ज़रिए लोगों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा की गई थी। फिर साल 1893 में राष्ट्रवादी नेता बाल गंगाधर तिलक ने भारतीयों को अंग्रेज़ों के खिलाफ एकत्र करने के लिए गणेश चतुर्थी को फिर से शुरु किया था।

Also Read:  Jabalpur Cantt. विधानसभा में जनता किन मुद्दों पर डालेगी वोट?

ALso Read

आंधी और बारिश आते ही क्यों कट जाती है आपके घरों की बिजली?

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।

Author

  • Pallav Jain is co-founder of Ground Report and an independent journalist and visual storyteller based in Madhya Pradesh. He did his PG Diploma in Radio and TV journalism from IIMC 2015-16.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.