Powered by

Home Hindi

Video: क्यों मनाई जाती है Ganesh Chaturthi, क्या है इसकी कथा?

Ganesh Chaturthi का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से भाद्रपद की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्मदिवस होता है।

By Pallav Jain
New Update
story behind ganesh chaturthi celebrations

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से छठे महीने भाद्रपद की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्मदिवस होता है। दस दिन तक लोग गणेश जी की पूजा करते हैं और चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन कर देते हैं। 10 दिन तक चलने वाले इस त्यौहार के लिए बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं क्योंकि गणेश जी बच्चों के सबसे फेवरेट भगवान होते हैं।

क्या है Ganesh Chaturthi मनाने के पीछे की कहानी?

गणेश जी के जन्म की कहानी

कहा जाता है कि भगवान शिव की पत्नी पार्वती ने स्नान करते हुए अपने मैल से एक बच्चे रुपी आकार का पुतला बनाया और उसमे प्राण पतिष्ठा की थी। लेकिन इस बच्चे ने शिव को पार्वती से मिलने नहीं दिया था। क्रोधित होकर भगवान शिव ने गणेश का सर धड़ से अलग कर दिया था। माता पार्वती की ज़िद के बाद गणेश को नया सर दिया गया। सबसे पहले क्योंकि हाथी मिला तो उसी का सर गणेश जी को लगा दिया गया।

गणेश जी के प्रथम पूजन की कथा

एक बार भगवान शिव और पर्वती ने अपने दोनों बेटे कार्तीकेय और गणेश से कहा कि देखते हैं कि तुम दोनों में से पृथ्वी की परिक्रमा कौन पहले करके आता है।

कार्तिकेय अपने मोर पर बैठकर निकल जाते हैं परिक्रमा करने। लेकिन गणेश जी सोचते हैं कि चूहे पर बैठकर वो मोर की रफ्तार का सामना तो नहीं कर पाएंगे। इसलिए वो माता पार्वती और शिव की परिक्रमा करके बैठ जाते हैं। कार्तिकेय तेज़ी से पृथ्वी की परिक्रमा करके लौट आते हैं। तब शिवजी गणेश जी से पूछते हैं की तुमने पृथ्वी की परिक्रमा क्यों नहीं की तो भगवान गणेश जवाब देते हैं कि मेरे लिए तो पृथ्वी, सूर्य चंद्र सभी आप हैं, इसलिए मैने आपकी परिक्रमा करके समझ लिया की पृथ्वी की परिक्रमा हो गई। गणेश जी के जवाब से खुश होकर शिव जी कहते हैं कि चतुर्थी के दिन पूरी दुनिया तुम्हारी उपासना करेगी। तभी से गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना की परंपरा शुर हुई।

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) महाराषट्र में सबसे ज्यादा धूम धाम से मनाई जाती है। 1630 से 80 के दौरान मराठा रूलर शिवाजी के समय गणेश चतुर्थी का पर्व भव्य रुप से मनाना शुरु किया गया था। इसके ज़रिए लोगों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा की गई थी। फिर साल 1893 में नैशनलिस्ट लीडर बाल गंगाधर तिलक ने भारतीयों को अंग्रेज़ों के खिलाफ एकत्र करने के लिए गणेश चतुर्थी को फिर से शुरु किया था।

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व हर घर में मनाया जाता है, बाज़ारों में गणेश चतुर्थी के लिए छोटी और बड़ी मूर्तियां मिलती हैं। बड़ी मूर्तियां पांडाल बनाकर विराजमान की जाती हैं तो लोग घरों में भी गणेश जी की स्थापना करते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना गया है। 10 दिन तक घरों में गणेश जी की वजह से रौनक रहती है। भारत में कई मुस्लिम समाज के लोग भी गणेश जी की स्थापना करते हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हर वर्ष अपने घर में गणेश जी की स्थापना करते हैं।

ALso Read

आंधी और बारिश आते ही क्यों कट जाती है आपके घरों की बिजली?

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

Tags: Ganesh Chaturthi 2022 Story of Ganesh Chaturthi