Powered by

Home हिंदी

M.P ELECTION 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी जाने किस कहां से मिला टिकट

By kapilsharma
New Update
congress

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है । पहली सूची में कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिसमें ग्वालियर चंबल 26 सीटें, माहकौशल 23 सीटें, बुंदेलखंड 18 सीटें पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। पहली सूची में कांग्रेस के कई दिक्कत नेताओं के नाम शामिल हैं जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से टिकट दिया है वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को लहार विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है।
चंबल ग्वालियर की 26 सीटों पर टिकट
1.शयोपुर - बाबू जंडेल
2.विजयपुर - रामनिवास रावत
3.जोरा - पंकज उपाध्याय
4.अटेर - हेमंत सत्यदेव कटारे
5.लहार- डॉक्टर गोविंद सिंह
6.मेहगांव- राहुल सिंह भदोौरिया
7.ग्वालियर ग्रामीण- साहब सिंह गुर्जर
8.ग्वालियर पूर्व- सतीश सिकरवार
9.ग्वालियर दक्षिण- प्रवीण पाठक
10.भितरवार- लखन सिंह यादव
11.डबरा - सुरेश राजे
12. दतिया- अवधेश नायक
13.भांडेर- फूल सिंह बरैया
14.सेवड़ा- घनश्याम सिंह
15.करेरा-प्रागीलाल जाटव
16.पोहरी- कैलाश कुशवाहा
17.शिवपुरी- केपी सिंह
18. सबलगढ़ - बैजनाथ कुशवाहा
19. पिछौर- शैलेंद्र सिंह
20.कोलारस- बैजनाथ यादव
21. बमोरी- ऋषि अग्रवाल
22. चाचौड़ा- लक्ष्मण सिंह
23. राघौगढ़- जयवर्धन सिंह
24. अशोकनगर - हरिबाबू राय
25. चंदेरी- गोपाल सिंह चौहान
26. मुंगावली- राव यादवेंद्र यादव

नेता प्रतिपक्ष को लहार से टिकट
मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को कांग्रेस पार्टी ने लहर से उम्मीदवार घोषित किया है बता दें कि डॉक्टर गोविंद सिंह लहार से सात बार के विधायक हैं । भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लहार विधानसभा सीट से अमरीश शर्मा उर्फ गुड्डू भैया को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं ।

कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी ने छिंदवाड़ा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है वही बात करें तो भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट से बंटी साहू को मैदान में उतारा हैं।

publive-image
publive-image
publive-image
publive-image