Powered by

Home Hindi

सरकारी स्कूलों को अंबानी-अडानी को कैसे बेच देगी सरकार, इस महिला शिक्षक ने बताया  

शिक्षा का निजीकरण : सरकारी स्कूलों को अंबानी-अडानी को कैसे बेच देगी सरकार, इस महिला शिक्षक ने बताया । इस शिक्षक का वीडियो जमकर वायरल है

By Nehal Rizvi
New Update
शिक्षा का निजीकरण

शिक्षा का निजीकरण : देश में लगातार निजीकरण बढ़ता दिख रहा है। रेलवे से लेकर हवाई जहाज़ तक। सब्ज़ी मंडी से लेकर किराने की दुकान तक। हर तरफ निजीकरण का विस्तार हो रहा है। अब शिक्षा का क्षेत्र पूरी तरह से अंबानी-अडानी जैसे उद्योगपति के हाथ में चला जाएगा। सरकार लगातार ऐसी नीतियां लागू कर रही है। जिससे हमारे देश के सरकारी स्कूलों का निजीकरण और शिक्षा का निजीकरण किया जाना संभव लगने लगा है।

शिक्षा का निजीकरण

सोशल मीडिया पर एक महिला शिक्षक का वीडियो जमकर वायरल है। महिला शिक्षक डिजिटल क्लास के दौरान छात्रों को पढ़ाते हुए बता रही हैं कि हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई नीति लागू होने वाली है। जो जल्द ही देश के अन्य राज्यों तक भी पहुंच जाएगी। हरियाणा सरकार के मुताबिक राज्य में जिस परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार से कम होगी। उन परिवार के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते हैं तो उनको 500 रूपये सरकार को देना होगा। अगर वही बच्चे किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाते हैं तो सरकार उनको अपने पास से 1100 रूपये देगी।

सरकारी छात्रों से पैसा लेगी और प्राइवेट में देगी

शिक्षा का निजीकरण : महिला शिक्षक हरियाणा की नई शिक्षा नीति पर छात्रों को समझाते हुए कहती है कि कौन परिवार चाहेगा कि 500 रूपये देने के बाद उनका बच्चा सरकारी स्कूल में जाए। जब सरकार 1100 रुपये प्राइवेट स्कूल जान छात्रों को अपने पास से दे रही है। ज़ाहिर है हर परिवार अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल ही भेजेगा। वह आगे बताते हैं कि ये सरकार की एक चाल है राज्य में शिक्षा का पूरी तरह से निजीकरण करने का।

छात्रों को पढ़ाते हुए महिला शिक्षक बता रही है कि धीरे-धीरे सरकारी स्कूल खाली हो जाएंगे। शिक्षा का निजीकरण हो जाएगा। कोई भी बच्चा उन सरकारी स्कूलों में नहीं जाएगा। अब अगर किसी परिवार में 4 बच्चे हैं तो वो उनको सरकारी स्कूल क्यों भेजेगा जहां उसको 2000 हज़ार रूपये सरकार को अपने पास से देना पड़े। जबकि प्राइवेट स्कूल भेजने पर  4 हज़ार से अधिक सरकार परिवार को अपने पास से देगी। ज़ाहिर है हर परिवार अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल भेजेगा। कोई भी अपने बच्चे को सरकारी स्कूल नहीं भेजना नहीं चाहेगा।

देश के सभी सरकारी स्कूल बेच देगी सरकार

शिक्षा का निजीकरण : उन्होंने आगे बताया कि जब सरकारी स्कूल खाली हो जाएंगे तो सरकार बजट में घाटा दिखाएगी। बताएगी के सब सरकारी स्कूल बंद पड़े हैं। एक भी बच्चा वहां नहीं आ रहा पढ़ने के लिय। टीचर को मुफ्त की सैलरी जा रही है। खर्चा करने के कोई फायदा नहीं। फिर सरकार बंद पड़े स्कूलों को अंबानी-अडानी जैसे उद्योगपतियों को बेच डालेगी।

फिर हरियाणा सरकार की ये शिक्षा नीति पूरे देश में धीरे-धीरे लागू होना शुरू हो जाएगी। सरकार जाल बिछाकर आगे कहेगी कि अब हमारे पास प्राइवेट स्कूल को देने के लिय पैसा नहीं है। तब सरकारी स्कूल प्राइवेट हो चुके होंगे। इस तरह से आपको न चाहते हुए बच्चों को प्राइवेट में पढ़ाना पड़ेगा। पूरे देश में इस तरह से शिक्षा का निजीकरण हो जाएगा।

You can connect with Ground Report on FacebookTwitterKoo AppInstagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at [email protected]