Powered by

Home Hindi

पंचायतों में राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद करेगी काम : डॉ अशोक चौहान

पंचायतों में राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद करेगी काम : डॉ अशोक चौहान

By Ground report
New Update
पंचायतों में राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद करेगी काम : डॉ अशोक चौहान

देश भर में हर घर तिरंगा अभियान जोरों पर चल रह है । हर घर तिरंगा अभियान अब हर घर तक पहुंच गया है । इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश के लोगों को जोड़ने का काम किया गया वहीं अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने इस स्वतन्त्रता दिवस में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में शौर्य सेना के , give me Trees Trust आदि संस्थाएं इस कार्यक्रम में शामिल रहीं ।

महामंत्री ध्यान पाल सिंह जादौन, जयपाल सिंह सिशोधिया, कार्यालय सचिव दिवाकर दुबे समेत सभी कर्मचारी, पदाधिकारी और अधिकारी सम्मिलित हुए । इसके अलावा पूरे दिल्ली भर से लोग आए थे । मुख्य लोगों में बी एस चौधरी, एन के शाह, पी पी गोयल , सुशील, चौहान, नीरज कुमार सिंह, एस यू खान राजेश मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।

उपरोक्त व्यक्तियों के अलावा शौर्य सेना के अनिल झा, वाणिज्य मंत्रालय के अनुभाग अधिकारी अजय प्रियदर्शी, कैलाश पंडित एन जी ओ संचालिका अभिलाषा आदि अपनी-अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें ।

publive-image

इस मौके पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान ने कहा कि यह आजादी हमें बड़े ही कुर्बानियों के बाद मिली है । इसे सजोकर रखना जरूरी हैं । इसीलिए आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर तैयार करने की जरूरत है । पंचायतों में राष्ट्र भक्ति के विकास के लिए अखिल भारतीय परिषद आने वाले दिनों में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम चलाएगी ।

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मीडिया एवं कैंपेन सलाहकार बद्री नाथ ने कहा कि जिस प्रकार हर घर तिरंगा अभियान से आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज हर घर में सुनाई दे रही है । वैसे ही पंचायतों के प्रतिनिधियों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का अभियान चलाए जानें की जरूरत है । हर नागरिक को उसके अधिकारों की जानकारी हो नई योजनाओं के बारे में समझदारी हो इसके लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है । 15 अगस्त को ही नहीं बरन राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए हर सामाजिक कार्यक्रम में थोड़ा सा समय दिया जाना चाहिए। अंग्रेजों ने हमें जाति धर्म के नाम पर बाटकर हमारे ऊपर दो शताब्दियों तक राज किया था । फिर हमने संगठित होकर उन्हें देश से भगाया और आजादी हासिल की। अगर हम आगे संगठित होकर कार्य करेंगे तो पूरे विश्व में भारत वर्ष को ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकेगा ।

publive-image

गौरतलब है कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश में पंचायती राज को लागू करने और कानूनों के उन्नयन के लिए 1958 से निरंतर कार्य कर रही है । इस संस्था ने पंचायतों में विकास हेतु हमेशा से अग्रणी भूमिका में रही है । लोकनायक जय प्रकाश नारायण, बलवंत राय मेहता लाल सिंह त्यागी जैसे महानुभाव इस संस्था के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं । वर्तमान समय में सुबोध कांत सहाय इस संस्था के अध्यक्ष और राज्य सभा के पूर्व सदस्य आर के सिन्हा जी इसके संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं । साथ ही साथ आर के सिन्हा जी इसके मुख पत्र पंचायत संदेश को हर गांव तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका में कार्य कर रहे हैं ।

You can connect with Ground Report on FacebookTwitterKoo AppInstagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at [email protected]